उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ. उदयपुर में आज से कांग्रेस के 'नव संकल्प चिंतन शिविर' की होगी शुरुआत. सीएम धामी आईआरबी के प्रशासनिक भवन का करेंगे लोकार्पण. इसके अलावा जानिए आज देश और प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास.

news today of uttarakhand
प्रदेश में क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : May 13, 2022, 9:25 AM IST

Updated : May 13, 2022, 7:02 PM IST

मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
आज से मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 का इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजन होने जा रहा है. तीन सत्रों में होने वाले कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे और मध्यप्रदेश की स्टार्टअप नीति एवं पोर्टल का शुभारंभ कर सम्बोधित भी करेंगे.

मध्यप्रदेश स्टार्टअप कॉन्क्लेव का पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

उदयपुर में आज से कांग्रेस के 'नव संकल्प चिंतन शिविर' की शुरुआत
राजस्थान के उदयपुर में आज से कांग्रेस का तीन दिवसीय 'नव संकल्प चिंतन शिविर' शुरू होने जा रहा है. इस शिविर में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा प्रतिभाग करेंगे. इस अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा आयोजित शिविर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी.

कांग्रेस के 'नव संकल्प चिंतन शिविर' की शुरुआत

सीएम धामी आईआरबी के प्रशासनिक भवन का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10.30 आईआरबी (द्वितीय) के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकार्पण एवं अन्यों भवनों के शिलान्यास कार्यक्रम में आईआरबी परिसर सुद्धोवाला देहरादून में शिरकत करेंगे.

सीएम धामी आईआरबी के प्रशासनिक भवन का करेंगे लोकार्पण

कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में करेगी प्रदर्शन
चुनावी फायदे के लिए पीएम मोदी द्वारा देश के लिए शहादत देने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीव राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी एवं अनर्गल बयानबाजी पर उत्तराखंड कांग्रेस आज सुबह 11:00 बजे सभी जिला मुख्यालय में नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करेंगे.

कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में करेगी प्रदर्शन

IIM काशीपुर का 9वां दीक्षांत समारोह
आईआईएम काशीपुर का आज 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सन्याल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

IIM काशीपुर का 9वां दीक्षांत समारोह

उत्तराखंड प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय का 6वां दीक्षांत समारोह
उत्तराखंड प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) का आज 6वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है. सुबह 11 बजे विश्वविद्यालय मुख्यालय सुद्धोवाला में यह कार्यक्रम होगा. दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति 66 गोल्ड मेडलिस्टों व 308 पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान करेंगे.

उत्तराखंड प्रोद्यौगिकी विश्वविद्यालय

आज से मोडिफाई साइलेंसर के खिलाफ अभियान शुरू
उत्तराखंड में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात निदेशालय आज से मोडिफाई साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाएगा. यातायात निदेशक ने बताया कि मोडिफाईड या रेट्रो साईलेंसर का प्रयोग करने वाले तेज या पटाखे की आवाजें निकालकर आसपास के वाहन चालकों को परेशान करते हैं. जिससे सड़क हादसों की आशंका बनी रहती है. ऐसे में इसके खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, जो 27 मई तक चलेगा.

मोडिफाई साइलेंसर के खिलाफ अभियान शुरू

शुक्र प्रदोष व्रत आज
धर्म ग्रंथों के अनुसार, हर महीने के दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए प्रदोष व्रत किया जाता है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल यानी शाम के समय की जाती है, इसलिए इस व्रत का प्रदोष रखा गया है. इस बार आज , शुक्रवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है. इस दिन शुक्र प्रदोष का व्रत किया जाएगा.

शुक्र प्रदोष व्रत आज
Last Updated : May 13, 2022, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details