6 महीने के लिए खुलेंगे केदार के कपाट
भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे. सुबह 6.30 पर विधि विधान के साथ बाबा केदार के कपाट अगले छह महीने के लिए खोले जाएंगे.
केदार धाम मौजूद रहेंगे सीएम धामी
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. धामी सुबह 5.40 पर जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करते हुए सुबह 6.15 पर केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम धाम के कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग करेंगे और 9 बजे के करीब नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे.
अयोध्या पहुंचेंगे योगी
दोबारा यूपी सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वो एक मलिन बस्ती में दलित के घर भोजन भी करेंगे. सीएम अयोध्या में मंडली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. साथ ही परियोजनाओं की प्रोग्रोस रिपोर्ट भी देखेंगे.
मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर आज भी राज्य भर में बना रह सकता है. इसके चलते गर्मी से राहत की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में बारिश हो सकती है.