उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Uttarakhand Latest News Today

भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. इसके अलावा जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास

NEWS TODAY
न्यूज टुडे ऑफ उत्तराखंड

By

Published : May 6, 2022, 6:05 AM IST

6 महीने के लिए खुलेंगे केदार के कपाट
भगवान शिव के ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के कपाट आज खुलेंगे. सुबह 6.30 पर विधि विधान के साथ बाबा केदार के कपाट अगले छह महीने के लिए खोले जाएंगे.

खुलेंगे केदार के कपाट

केदार धाम मौजूद रहेंगे सीएम धामी
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ धाम पहुंचेंगे. धामी सुबह 5.40 पर जीटीसी हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करते हुए सुबह 6.15 पर केदारनाथ हेलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम धाम के कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग करेंगे और 9 बजे के करीब नैनीताल के लिए प्रस्थान करेंगे.

केदार धाम मौजूद रहेंगे सीएम धामी

अयोध्या पहुंचेंगे योगी
दोबारा यूपी सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. यहां वो एक मलिन बस्ती में दलित के घर भोजन भी करेंगे. सीएम अयोध्या में मंडली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. साथ ही परियोजनाओं की प्रोग्रोस रिपोर्ट भी देखेंगे.

अयोध्या पहुंचेंगे योगी

मौसम अपडेट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर आज भी राज्य भर में बना रह सकता है. इसके चलते गर्मी से राहत की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, रायलसीमा, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना के एक या दो हिस्सों में बारिश हो सकती है.

मौसम अपडेट

नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 17 मई तक देश की महिला हॉकी चैंपियनशिप खेली जाएगी. भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 12वीं हॉकी इंडिया सीनियर वुमन नेशनल चैंपियनशिप 2022 की शुरुआत होगी. देश की 27 टीमें खेल में हिस्सा ले रही हैं.

नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप

आईपीएल 2022
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबला होगा. अबतक मुंबई का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. मुंबई अबतक 9 मुकाबलों में से केवल एक में जीत दर्ज कर अंकतालिका में आखिरी पायदान पर है.

आईपीएल 2022

CUET 2022-23 में आवेदन की आखिरी तारीख
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए इस बार होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में आवेदन की लास्ट डेट आज. ये परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में होगी. आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करवाना होगा. लास्ट डेट के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार्य नहीं होगा.

CUET 2022-23 में आवेदन की आखिरी तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details