उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार पहुंचेंगे. गोल्ज्यू यात्रा आज नैनीताल के घोड़ाखाल मंदिर में संपन्न होगी. बाबा केदार की चल विग्रह डोली आज केदारनाथ धाम पहुंचेगी. उत्तराखंड में आज मध्यम बारिश के साथ आंधी तूफान की चेतावनी का अलर्ट. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

NEWS TODAY
न्यूज टूडे

By

Published : May 5, 2022, 7:01 AM IST

हरिद्वार पहुंचेंगे योगी-धामी:आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने पैतृक गांव पंचूर से हरिद्वार पहुंचेंगे. यहां सुबह 11.30 बजे यूपी गेस्ट हाउस का उद्घाटन करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे. करीब 12.30 बजे परिसंपत्तियों को लेकर दोनों राज्यों के सीएम बैठक करेंगे. इसके बाद दोनों का हरिद्वार में संतों से मिलने का कार्यक्रम है.

हरिद्वार पहुंचेंगे योगी आदित्यनाथ और पुष्कर सिंह धामी.

गरीब छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूलों में आवेदन की लास्ट डेट:शिक्षा का अधिकार के तहत प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में गरीब और पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के प्रवेश के लिए आवेदन की बढ़ाई गई तिथि की समयसीमा आज समाप्त हो रही है. शिक्षा विभाग की ओर से आरटीई के तहत विभाग के पोर्टल पर आवेदन की तिथि 5 मई तक कर दी गई थी.

गरीब छात्रों के लिए प्राइवेट स्कूलों में आवेदन की लास्ट डेट.

गोल्ज्यू यात्रा का समापन:उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने व प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा रोजगार की बेहतर व्यवस्था को लेकर अपनी धरोहर संस्था 24 अप्रैल से शुरू हुई गोल्ज्यू यात्रा आज नैनीताल के घोड़ाखाल मंदिर में संपन्न होगी. दो हजार किलोमीटर लंबी इस यात्रा का शुभारंभ मुनस्यारी के बोंन गांव से किया गया था. यात्रा में कुमाऊं के सभी जिलों से होते से होते हुए देहरादून, ऋषिकेश, कर्णप्रयाग समेत उत्तराखंड के अन्य जिलों में पहुंची.

गोल्ज्यू यात्रा का नैनीताल के घोड़ाखाल मंदिर में समापन.

केदार धाम पहुंचेगी डोली:बाबा केदार की चल विग्रह डोली शीतकालीन प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से रवाना होकर आज केदारनाथ धाम पहुंचेगी. शुक्रवार 6 मई को सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.

बाबा केदार की चल विग्रह डोली केदारनाथ पहुंचेगी.

मौसम अलर्ट:उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज आज भी वैसा ही रहने की संभावना है. उत्तराखंड में आज मध्यम बारिश के साथ आंधी तूफान की चेतावनी का अलर्ट जारी किया है जिससे लोगों को तपिश से राहत मिलेगी. बारिश से वनाग्नि पर रोक लगाने में मदद मिलेगी.

उत्तराखंड में आज मध्यम बारिश के साथ आंधी तूफान की चेतावनी.

जश्न की रिपोर्ट सौंपेगी बीजेपी:केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 मई को सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा देश भर में भव्य जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. यह जश्न किस अंदाज में मनाया जाएगा, इसको लेकर गठित 12 नेताओं की समिति आज अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी.

12 नेताओं की समिति आज अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंपेगी.

देशद्रोह कानून पर सुनवाई:देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में आज केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करना है. इस मामले में कोर्ट ने कहा था कि कानून का गलत इस्तेमाल हो रहा है. राजद्रोह कानून एक औपनिवेशिक कानून है और इसका इस्तेमाल अंग्रेजों द्वारा और हमारी आजादी का गला घोंटने के लिए किया गया था.

देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता पर सुप्रीम कोर्ट को आज जवाब दाखिल करेगी सरकार.

आईपीएल 2022:आईपीएल के 50वें मुकाबले में आज शाम 7.30 बजे से दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details