पीएम मोदी का फ्रांस दौरा:अपने तीन दिवसीय विदेश यात्रा के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री मोदी आज फ्रांस में रुकेंगे. यहां वो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से बातचीत करेंगे. इससे पहले पीएम जर्मनी और डेनमार्क का दौरा कर चुके हैं.
सीएम धामी का दिल्ली दौरा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली में हेमवती नंदन बहुगुणा के जीवन पर आधारित पुस्तक "हेमवती नंदन बहुगुणा : भारतीय जनचेतना के संवाहक" का विमोचन करेंगे.
पंचूर में रहेंगे योगी आदित्यनाथःउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीती रोज सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया. आज भी सीएम योगी अपने गांव पंचूर में रहेंगे.
पीयूष गोयल के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिनःकेंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन. दोपहर 2 बजे हरिद्वार में करेंगे प्रेस वार्ता. इससे पहले पीयूष गोयल पतंजलि अनुसंधान संस्थान पहुंचे थे, जहां उन्होंने पतंजलि हर्बल गार्डन में पौधरोपण किया और पतंजलि रिसर्च लैब का निरीक्षण किया था.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मुख्य सचिव एसएस संधू का चमोली दौराःमुख्य सचिव डॉ एसएस संधू चमोली और रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे. सुबह 10 बजे बदरीनाथ पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद गोविंद घाट से पुलना पैदल मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर केदारनाथ जाएंगे.
हरिद्वार व्यापार मंडल का चुनावः 9 साल बाद आज हरिद्वार व्यापार मंडल का चुनाव होगा. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक काली कमली धर्मशाला में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी और शाम 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. व्यापार मंडल की 52 इकाइयां इस चुनाव में शिरकत करेंगी.
गौरीकुंड पहुंचेगी बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोलीः बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली आज सीतापुर, सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड में रात्रि प्रवास करेगी. 5 मई को डोली गौरीकुंड से 17 किमी पैदल रास्ता तय कर दोपहर को अपने धाम केदारनाथ पहुंचेगी, जहां 6 मई को सुबह 6.25 बजे केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे.
बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर सुनवाईः मथुरा सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर सुनवाई होगी. इससे पहले हुई सुनवाई में ईदगाह मस्जिद के अधिवक्ता तनवीर अहमद ने न्यायालय से आवाज की नकल मांगी थी, जिसमें न्यायालय ने नकल देने के आदेश कर दिये थे.
श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद सांसद नवनीत राणा की जमानत अर्जी पर फैसलाःमहाराष्ट्र के निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की जमानत अर्जी पर सेशंस कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. राणा दंपति ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया था. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की थी.
उत्तराखंड में बारिशःमौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब जैसे राज्यों में आज से तेज आंधी आने की और बारिश होने की संभावना है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पहाड़ी राज्यों- जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल में ओलावृष्टि भी हो सकती है.
विनायक चतुर्थीःआज शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर विनायक चतुर्थी मनाई जाएगी. विनायक चतुर्थी का व्रत मुहूर्त सुबह 7 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 5 मई की सुबह 10 बजे तक रहेगा. मान्यता है कि इस दिन गणपति की पूजा तथा व्रत रखने से ज्ञान और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.