सिक्स सिग्मा टीम को रवाना करेंगे सीएम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सिक्स सिग्मा हेल्थकेयर द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग पर उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का फ्लैग ऑफ कर रवाना करेंगे.
सिक्स सिग्मा टीम को रवाना करेंगे सीएम वनाग्नि को लेकर सीएम की बैठक: सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में वनाग्नि की रोकथाम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
वनाग्नि को लेकर सीएम की बैठक केदारनाथ की उत्सव डोली यात्रा: भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली यात्रा आज शुरू होगी. भगवान केदार की चल विग्रह मूर्ति पूजा अर्चना के बाद ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर से केदारधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
केदारनाथ की उत्सव डोली यात्रा मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी डोली: आज सुबह मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखीमठ (मुखबा) से मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.
मुखबा से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी डोली राज्यपाल का चमोली दौरा: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह आज चमोली के दौरे पर रहेंगे. राज्यपाल सुबह 10.45 पर गोपेश्वर हैलीपैड पहुचेंगे. 11 बजे जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3:30 बजे रेड क्रॉस सोसाइटी के साथ मीटिंग करेंगे.
तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन देशों का दौरा करेंगे. इस दौरान वह 25 कार्यक्रमों में शामिल होंगे और तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उन देशों में वह लगभग 65 घंटे बिताएंगे.
तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी