चंपावत मेंसीएम धामी का रोड शो:सीएम पुष्कर सिंह धामी आज चंपावत के बनबसा से टनकपुर रामलीला मैदान तक रोड शो करेंगे. जिसके बाद मुख्यमंत्री टनकपुर रामलीला मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
पीयूष गोयल का हरिद्वार दौरा:वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री दो दिवसीय दौरे पर आज हरिद्वार में रहेंगे. इस दौरान वे सीसीआर टावर में जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भारत सरकार की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.
करन माहरा का गढ़वाल दौराःकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का गढ़वाल दौरा आज से शुरू हो रहा है. अपने दौरे में करन माहरा उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के भी दर्शन करेंगे.
परिवहन मंत्री चंदन राम दास का दौराःपरिवहन मंत्री चंदन राम दास आज बागेश्वर के सिमार में अग्नि से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे. साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंतवार्ता करेंगे.
परिवहन मंत्री चंदन राम दास बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य मामले में सुनवाईः बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में अवैध निर्माण मामले में नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याचिकाकर्ता के संशोधित प्रार्थना पत्र पर विपक्षियों से दो हफ्ते के भीतर आपत्ति पेश करने को कहा था. ऐसे में मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल यानी आज होगी.
कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवसःविश्वभर में 28 अप्रैल को कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2020 से हुई थी. दुनिया भर में काम के दौरान होने वाले हादसों और बीमारियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए हर साल 'कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस' मनाया जाता है.
कार्यस्थल पर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य दिवस वैशाख मास का पहला प्रदोष व्रत: हिंदू मान्यता के अनुसार सनातन धर्म के मास यानी महीने में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत का विधान बताया गया है. प्रदोष व्रत हर 15 दिवस में पड़ने वाला उत्तम व्रत है, जो भगवान शिव को प्रसन्न करने के साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए किया जाता है. इस बार बैशाख कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 28 अप्रैल यानी आज पड़ रही है.