उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - सीएम धामी का केदारनाथ दौरा

सीएम धामी का केदारनाथ दौरा आज. राकेश टिकैत का रुद्रपुर दौरा. सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 2 की परीक्षा होगी शुरू. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : Apr 26, 2022, 7:00 AM IST

सीएम धामी का केदारनाथ दौरा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज केदारनाथ धाम का दौरा करेंगे. इस दौरान सीएम केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी सिद्धपीठ काली मंदिर में भी दर्शन-पूजन करेंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

राकेश टिकैत का रुद्रपुर दौरा:सिडकुल पंतनगर में विभिन्न श्रमिक संगठनों की महापंचायत आज होगी. इस पंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे.

राकेश टिकैत

उत्तराखंड मौसम अपडेटःउत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. बाकी जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में वनाग्नि की घटनाएं बढ़ सकती है.

बारिश

CBSE term 2 Exam:आज से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) बोर्ड की 10वीं और 12वीं टर्म 2 की परीक्षा होगी. सीबीएसई 10वीं-12वीं टर्म 2 की परीक्षाओं की शुरुआत सुबह 10:30 से होगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में 35 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे.

सीबीएसई बोर्ड

SpiceJet की नई फ्लाइट्स: स्‍पाइसजेट अपनी सेवाओं का लगातार विस्‍तार कर रही है. स्‍पाइसजेट 26 अप्रैल यानी आज से घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय रूट्स पर कई नई उड़ानें शुरू करने जा रहा है. नए रूट्स पर बोईंग 737 और क्‍यू 400 हवाई जहाजों का संचालन करेगी. इसके अलावा कुछ रूट्स पर फ्लाइट्स के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे.

SpiceJet

बागडोगरा एयरपोर्ट से शुरू होगी विमान सेवा:पश्निम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट से 26 अप्रैल यानी आज से विमान सेवा पुन: शुरू होने जा रहा है. एयरपोर्ट के रन-वे के मरम्मत कार्य के चलते बीती 11 अप्रैल से ही हवाई जहाजों की उड़ान सेवा बंद थी.

बागडोगरा एयरपोर्ट

World Intellectual Property Day: हर साल 26 अप्रैल को बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की ओर से बौद्धिक संपदा दिवस मनाया जाता है. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस नवाचार और रचनात्मका को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है.

World Intellectual Property Day

ABOUT THE AUTHOR

...view details