स्वास्थ्य मेले का आयोजन:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आज से 23 अप्रैल तक देशभर में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय आजादी के अमृत महोत्सव के चार साल पूरे होने के मौके पर देशभर के वेलनेस सेंटर्स में टेली कंसल्टेशन की शुरुआत करने जा रहा है. इस मौके पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला:18 अप्रैल यानी आज से आगामी 23 अप्रैल तक प्रदेश के सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर करीब 1031 उपकेंद्रों और 1400 से अधिक हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है. हर ब्लॉक में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला रहेगा. मेले में आयुष्मान कार्ड, हेल्थ आईडी बनवाए जाएंगे. मेले में अन्य विभाग भी प्रतिभाग करेंगे. जनता को उनसे संबंधित सुविधाओं/फायदों से जागरूक करवाया जाएगा.
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला पीएम मोदी का गुजरात दौरा:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी. पीएमओ से जारी सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अप्रैल को गुजरात पहुंचेंगे और गांधीनगर में स्थित कमांड एंड कंट्रोल सेंटर फॉर स्कूल्स का दौरा करेंगे.
सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड लौटेंगे:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली से उत्तराखंड लौटेंगे. दोपहर 1 बजे काशीपुर पहुंचकर विभिन्न राजकीय विद्यालयों में आधुनिकीकरण व नवीनीकरण कार्यों का लोकर्पण करेंगे. वहीं, शाम को मुख्यमंत्री भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश के भतीजे की शादी के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
विश्व धरोहर दिवस 2022:दुनियाभर में कई ऐसी विश्व विरासत या धरोहरें हैं, जो वक्त के साथ जर्जर होती जा रही हैं. इन विरासतों के स्वर्णिम इतिहास और इनके निर्माण को बचाए रखने के लिए विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. दुनिया में कई सारी विश्व धरोहरें हैं. यूनेस्को हर साल लगभग 25 धरोहर को विश्व विरासत की लिस्ट में शामिल करता है, ताकि उन धरोहरों का संरक्षण किया जा सके.
फ्री में ताज महल का दीदार:अगर आप भी आज ताज महल देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर खास हो सकती है. आज विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर आप ताज का दीदार फ्री में कर सकेंगे. आज कोई टिकट लागू नहीं होगी. भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण ने 18 अप्रैल को देश से सभी स्मारकों को फ्री में देखने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
बैंकों के खुलने के समय में बदलाव:आज से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों के खुलने के समय में बदलाव करने जा रहा है. अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे. हालांकि, बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके चलते अब दिन में ज्यादा समय तक लोग बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. दरअसल, कोरोना वायरस महामारी के चलते बैंकों के दिन में खुलने के समय को घटा दिया गया था. जिसे अब फिर से सामान्य किया जा रहा है. यह नई सुविधा आज से लागू हो जाएगी.