उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

IIP स्थापना दिवस समारोह आज. रुद्रप्रयाग पर्यटन मेले में जाएंगे सीएम धामी. मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि आज होगी घोषित. बैसाखी 2022 आज. देहरादून में शोभा यात्रा के चलते रूट डायवर्ट. उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of Uttarakhand
news today of Uttarakhand

By

Published : Apr 14, 2022, 7:01 AM IST

IIP स्थापना दिवस समारोह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज मोहकमपुर स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (Indian Institute of Petroleum) के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे. इसके बाद राजभवन में बैसाखी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.

सीएम पुष्कर धामी

रुद्रप्रयाग पर्यटन मेले में जाएंगे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रप्रयाग दौरे पर रहेंगे. जहां वे बघाणीताल में पर्यटन मेले में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, शाम 5 बजे ONGC देहरादून में आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मद्महेश्वर व तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि

मद्महेश्वर धाम और तुंगनाथ धाम के कपाट खोलने व चल विग्रह उत्सव डोलियों के शीतकालीन गद्दी स्थलों से रवाना होने की तिथि आज निकाली जाएगी. बैसाखी पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थलों में पंचाग गणना के अनुसार तिथि घोषित की जाएगी.

तुंगनाथ धाम के कपाट

बैसाखी 2022

आज बैसाखी का पर्व मनाया जाएगा. बैसाखी के त्योहार को खुशहाली और समृद्धि का पर्व माना जाता है. हर साल ये पर्व अप्रैल के महीने में मनाया जाता है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस दिन को हमारे सौर नव वर्ष की शुरुआत के रूप में भी जाना जाता है. बैसाखी के दिन से ही पंजाबी नए साल की शुरुआत भी होती है.

बैसाखी 2022

आंबेडकर जयंती आज

आज आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है. इस दिन साल 1891 को मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था. बचपन से ही उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा. भारत में दलित समाज के उत्थान के लिए काम किया. संविधान सभा के अध्यक्ष बने और आजादी के बाद भारत के संविधान के निर्माण में अभूतपूर्व योगदान दिया.

आंबेडकर जयंती

देहरादून में शोभा यात्रा के चलते रूट डायवर्ट

देहरादून में 14 अप्रैल यानी आज महावीर जयंती और आंबेडकर जयंती पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है. वहीं, शोभायात्रा मार्ग पर रूट डायवर्ट किया जाएगा. ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

ट्रैफिक

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. शेष पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. दोनों दिन पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट भी है.

उत्तराखंड में बारिश

हरिद्वार में स्नान पर्व

बैसाखी स्नान पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में बुधवार को श्रद्धालु-भक्तों का गंगा स्नान जारी है. आज बैशाखी का स्नान होना है. जिसे लेकर ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है. बैसाखी पर्व पर होने वाले गंगा स्नान को मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 15 जोन और 38 सेक्टरों में बांटा गया है.

हरिद्वार में स्नान पर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details