अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेंगे इमरान खान
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का फैसला के बाद आज इमरान खान को संसद में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा. सुबह 10:30 बजे सदन में अविश्ववास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जाएगी.
यूपी विधान परिषद चुनाव वोटिंग
यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 की 27 सीटों के लिए आज वोटिंग पड़ेगी. भाजपा और सपा में मुकाबला है. 36 सीटों पर चुनाव थे पर 9 सीटों पर भाजपा निर्विरोध विजयी हुई. अब सिर्फ 27 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी. 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
उत्तराखंड मौसम अपडेट
उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज से 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि, उसके बाद रेड अलर्ट जारी है. उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर में सामान्य से अधिक तापमान रहेगा. कुछ स्थानों पर जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ सकती हैं.
पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून में आज सुबह 11 बजे पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित 'पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन 2022' कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. इस कार्यक्रम में चार धाम यात्रा से जुड़े तमाम स्टेक होल्डर शामिल रहेंगे. इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहेंगे, यह कार्यक्रम देहरादून जीएमएस रोड पर मौजूद एक फॉर्म हाउस में होगा.
विधायक उमेश कुमार नई पार्टी की घोषणा
खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीत कर आए विधायक उमेश कुमार आज अपनी पार्टी की घोषणा करने वाले हैं. उमेश कुमार सचिवालय के पास स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर में अपनी नई क्षेत्रीय पार्टी की स्थापना की घोषणा करेंगे.
नेगी दा को मिलेगा सम्मान
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी को लोकसंगीत के क्षेत्र में कार्य करने के लिए राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नेगी दा को सम्मानित करेंगे. संगीत नाटक अकादमी सम्मान देश के प्रतिष्ठित सम्मानों में गिना जाता है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश की 44 हस्तियों को ये पुरस्कार देंगे.
लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को सम्मान Chaitra Navratri 2022: मां महागौरी की पूजा
चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन आज दुर्गा अष्टमी पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाएगी. अष्टमी तिथि देर रात 1 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. इनका रंग पूर्णतः गोरा होने के कारण ही इन्हें महागौरी या श्वेताम्बरधरा भी कहा जाता है. इस साल दुर्गाष्टमी पर सुकर्मा योग बन रहा है. यह योग सुबह 11:25 बजे से शुरू हो रहा है. इसके अलावा पूरे दिन पुनर्वसु नक्षत्र भी रहेगा.
IPL 2022: डबल मुकाबला आज
आईपीएल 2022 में आज डबल हेडर मुकाबला है क्योंकि दिन शनिवार है. डबल रोमांच में पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा है. यही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का भी है. वहीं, दूसरा मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुंबई को अब तक खेले तीनों मैचों हार का सामना करना पड़ा है.