कांग्रेस संसदीय दल बैठकःपार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक आज होगी. बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के सभी कांग्रेस सदस्य शामिल होंगे. हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस संसदीय दल की यह पहली बैठक होगी.
सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक. दिल्ली दौरे पर धामीःमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली रहेंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होगी. धामी राज्य की तमाम बड़ी योजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत करेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली रहेंगे. पूर्व स्पीकर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाईःपूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से रुपये निकालकर डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोगों को बांटने के खिलाफ दायर चुनाव याचिका पर आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान विवेकाधीन राहत कोष से रुपये निकालकर मामले पर सुनवाई. हरिद्वार दौरे पर गणेश जोशीःकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार दौरे पर रहेंगे. यहां वो पतंजलि योगपीठ में चल रही मुरारी बापू की कथा में शामिल होंगे.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हरिद्वार दौरे पर. संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठकःराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभर के चयनित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आज से हरिद्वार में आयोजित हो रही है. यह बैठक सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की उपस्थिति में संपन्न होगी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के देशभर के चयनित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक आज से हरिद्वार में आयोजित. UKPSC सिविल जज परीक्षाःउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2021-22 के लिए जारी आंसर की के खिलाफ आपत्ति उठाने के लिए लास्ट डेट आज. वेबसाइट पर दिए गए आपत्ति उठाने के लिए लिंक पर क्लिक करके ही आंसर की को ऑनलाइन मोड में चुनौती दी जा सकती है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा JEE Mains रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीखःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स 2022 के आवेदन की आखिरी तारीख आज है. छात्र जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जेईई मेन्स 2022 के आवेदन की आखिरी तारीख आज. अंगारक चतुर्थीःआज चतुर्थी तिथि होने से इस दिन भगवान श्रीगणेश और मंगलवार होने से मंगल देव की पूजा का विधान है. अंगारक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा के साथ ही उनके 12 नाम मंत्रों का जाप भी करना चाहिए.
चैत्र नवरात्रि का चौथा दिनःनवरात्रि का चौथा दिन आज है. यह दिन मां दुर्गा के चतुर्थ स्वरूप देवी कुष्मांडा को समर्पित होता है. शास्त्रों के अनुसार, अपनी मंद मुस्कुराहट व अपने उदर से ब्रह्मांड को जन्म देने के कारण इन्हें कुष्मांडा देवी के नाम से जाना जाता है.