1. आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन:आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है. नवरात्र के दूसरे दिन मां ब्रह्माचरिणी की पूजा का विधान है. मां दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी का है. यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या से है और ब्रह्मचारिणी का अर्थ है तप का आचरण करने वाली, यानी ये देवी तप का आचरण करने वाली हैं. मां दुर्गा का ये स्वरूप अनन्त फल देने वाला है. मां दुर्गा का यह रूप काफी शांत और मोहक है. माना जाता है कि जो भक्त मां के इस रूप की पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. मां का यह स्वरूप आपको ब्रह्मचर्य का पालन करने के लिए प्रेरित करता है.
2. आज से रमजान का महीना शुरू:मुसलमानों का इस्लामिक महीना रमजान को निहायत पाक महीना समझा जाता है. इस महीने में खुदा की इबादत की जाती है और रोज़ा रखा जाता है. इस साल रमजान का महीना 3 अप्रैल 2022 से शुरू होगा और 1 मई तक चलेगा.
3. उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा आज:उत्तराखंड में आज पांच साल बाद एक बार फिर पीसीएस परीक्षा होने जा रही है. स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जॉम-2021 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. पीसीएस परीक्षा 318 पदों के लिए हो रही है. इसके लिए नैनीताल जिले में 110 केंद्र चुने गए हैं. हल्द्वानी में 74 केंद्र बनाए गए हैं. जबकि, नैनीताल में 23 और रामनगर में 13 केंद्र बनाए गए हैं.