1. हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की शुरुआत:आज से हिंदू वर्ष नवसंवत्सर 2079 और नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है. पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाएगी. इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है.
2. मां पूर्णागिरि धाम मेला:टनकपुर स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरी का प्रसिद्ध ऐतिहासिक मेला आज से शुरू होने जा रहा है. नवरात्रों में लाखों की संख्या में भक्त मां पूर्णागिरि के धाम पहुंचते हैं.
3. सीएम धामी पहुंचेंगे पूर्णागिरि धाम:आज से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्र के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मां पूर्णागिरि के दर्शन करने पहुंचेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 4. बैंकों की छुट्टी:हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा, उगादी, नवरात्रि का पहला दिन, तेलुगू नववर्ष, सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा.
5. चैस चैंपियनशिप:उत्तराखंड शतरंज चैंपियनशिप आज संपन्न होगी. किच्छा रोड रुद्रपुर स्थित स्कूल में आयोजित की जा रही है प्रतियोगिता.
6. इजराइल के PM का भारत दौरा:इस्राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट पहली बार भारत की आधिकारिक यात्रा करेंगे. दोनों देशों के बीच इनोवेशन और प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा कृषि और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग के विस्तार पर चर्चा होगी.
इस्राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट 7. पीएम मोदी से मिलेंगे नेपाल के पीएम:नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर हैं. आज वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे. विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात करेंगे.
नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा 8. नेपाल के लिए पहली ब्रॉड गेज लाइन ट्रेन
भारत से नेपाल के लिए ब्रॉड गेज लाइन पर पहली पैसेंजर ट्रेन सर्विस शुरू होगी. इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना करेंगे. ब्रॉड गेज लाइन पर पहली यात्री ट्रेन सेवा को प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित उच्च स्तरीय नेपाली प्रतिनिधिमंडल की मौजूदगी के बीच मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
9. NEET UG 2022 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन:राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2022 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं. इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2022 से लेकर 7 मई 2022 तक जारी रहेगी.
10. कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट:कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. एनटीए की वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर एप्लिकेशन फॉर्म जारी किया जाएगा.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट