उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - सीएम पुष्कर धामी का चंपावत दौरा

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम आज. सीएम पुष्कर धामी का चंपावत दौरा. उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी. उत्तराखंड में ऑफलाइन मोड पर क्लासेस चलेगी. यूओयू में बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Apr 1, 2022, 7:01 AM IST

1. परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर देशभर के करीब 40 छात्र-छात्राओं से परीक्षा पर चर्चा करेंगे. देहरादून के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कालसी की 12वीं की छात्रा संजीती चौहान और रुड़की के आर्मी पब्लिक स्कूल नम्बर-1 के 11वीं कक्षा के छात्र विश्वजीत का चयन हुआ है.

परीक्षा पे चर्चा

2. सीएम पुष्कर धामी का चंपावत दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान चंपावत जनपद के बनबसा पहुंचेंगे. जहां वे शाम के समय एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बनबसा के एनएचपीसी के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

सीएम पुष्कर धामी

3. घटेगा AFSPA का दायरा

केंद्र सरकार ने नगालैंड, असम और मणिपुर में आज से सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम (AFSPA) के तहत अशांत क्षेत्रों को कम करने का फैसला किया है.

सशस्त्र बल विशेष अधिकार अधिनियम

4. ऑफलाइन मोड पर क्लासेस

कोरोना काल के बाद आज से उत्तराखंड में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो रही हैं. शिक्षा विभाग की ओर से भी आदेश जारी कर दिए हैं.

ऑफलाइन मोड पर क्लासेस

5. उत्तराखंड में बिजली की दरों में बढ़ोतरी

उत्तराखंड में नई बिजली की दरें आज से लागू होने जा रही हैं. उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी करते हुए बढ़े हुए दाम लागू कर दिए हैं.

बिजली महंगी

6. यूओयू में बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी

उत्तराखंड मुक्त विवि में आज से कर्मचारियों और अधिकारियों को बायोमेट्रिक हाजिरी लगानी होगी. बताया केंद्र सरकार की ओर से कोविड की गाइडलाइन वापस ले ली गई हैं. ऐसे में 1 अप्रैल से बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था शुरू की जाएगी.

बायोमेट्रिक हाजिरी

7. लगातार 5 दिनों तक बैंक बंद

नया वित्तीय वर्ष 2022-23 बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिनों की छुट्टी के साथ शुरू हो रहा है. आज से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि वीकेंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न छुट्टियों के कारण अप्रैल के पूरे महीने में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्यौहार होते हैं और कई वर्षगांठ होती हैं, जिसके कारण बैंक की छुट्टियां हैं.

बैंक

8. यात्रियों के लिए खुशखबरी

उत्तरकाशी में पर्यटकों के लिए गंगोत्री नेशनल पार्क और गरतांग गली को खोला जा रहा है. पर्यटक ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड के माध्यम से भी पंजीकरण कर सकते हैं.

गरतांग गली

9. National Highways पर सफर महंगा

नेशनल हाईवे पर सफर महंगा हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल टैक्स में ₹10 से 65 तक की बढ़ोतरी की है. छोटे वाहनों के लिए ₹10 से 15 जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए ₹65 तक की बढ़ोतरी की गई है. आज से हाईवे पर सफर करने के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.

नेशनल हाईवे

10. कस्टम ड्यूटी पर बदलाव

इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में आज से बदलाव होगा, जिसके बाद देश में स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर और ईयरबड्स सहित कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा. मोबाइल फोन की कस्टम ड्यूटी कम होने से मोबाइल फोन का चार्जर, ट्रांसफॉर्मर, कैमरा लेंस आदि प्रोडक्ट्स की कीमत कम हो सकती है.

कस्टम ड्यूटी

11. पीएफ अकाउंट पर टैक्स

ईपीएफ के नए नियम के मुताबिक, अगर कर्मचारी का एक फाइनेंशियल ईयर में पीएफ में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा जमा होता है तो उस पर टैक्स लगेगा. ये नियम सिर्फ पीएफ में जमा होने वाले कर्मचारी के अकाउंट के लिए है.

पीएफ अकाउंट पर टैक्स

12. कोविड-19 ट्रीटमेंट के खर्च पर टैक्स में राहत

नए नियमों के मुताबिक, कोविड के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु पर परिवार के सदस्यों को मिले पैसे पर भी टैक्स छूट मिलेगी. ये पैसा मृत्यु के 12 महीने के अंदर मिलनी चाहिए और 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए.

कोविड-19 ट्रीटमेंट

13. अपडेटेड IT रिटर्न फाइल करने की सुविधा

नए फाइनेंशियल इयर से टैक्सपेयर्स अगर किसी गड़बड़ी या गलती को ठीक कर अपना ITR भरना चाहते हैं तो फिर से फाइल कर सकते हैं. अब टैक्सपेयर्स असेसमेंट इयर के 2 साल तक अपडेटेड रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

IT रिटर्न फाइल

14. E-Invoicing जरूरी

20 करोड़ रुपये से ज्यादा टर्नओवर वाले दुकानदारों, कंपनियों या सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए ई-इनवॉइसिंग (E-Invoicing) अनिवार्य. सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस (CBIC) की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक 20 करोड़ रुपये सालाना यानी हर महीने औसतन 1 करोड़ 60 लाख रुपये की बिक्री करने वाले व्यापारियों को इलेक्ट्रॉनिक बिल जारी करना होगा.

ई-इनवॉइसिंग

15. नई स्क्रैप पॉलिसी

आज से देशभर में नई स्क्रैप पॉलिसी लागू हो रही है. 15 साल से अधिक पुराने सभी सरकारी गाड़ी कबाड़ घोषित होंगे, वहीं निजी वाहन चालकों को ग्रीन टैक्स चुकाना पड़ेगा.

स्क्रैप पॉलिसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details