1. 5वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5वें बिम्सटेक (5th BIMSTEC Summit) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह शिखर बैठक वर्चुअल मोड में होगी. इसकी मेजबानी वर्तमान बिम्सटेक अध्यक्ष श्रीलंका द्वारा की जाएगी. चौथा बिम्सटेक शिखर सम्मेलन वर्ष 2018 में काठमांडू (नेपाल) में आयोजित किया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2. उत्तराखंड विधानसभा सत्र दूसरा दिन
उत्तराखंड विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज. पहले दिन सदन में पेश किए गये लोकानुदान बजट पर होगी चर्चा.
3. पंचकोशी वारुणी यात्रा
बीते दो साल से कोविड के चलते स्थगित हो रही उत्तरकाशी की एक दिवसीय पंचकोशी वारुणी यात्रा आज होगी. इस बार यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है. पंचकोशी वारुणी यात्रा वरुणा एवं भागीरथी के संगम बड़ेथी से शुरू होती है.
4. राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट
राजधानी देहरादून में राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आज अंतिम दिन. प्रतियोगिता में दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश व उत्तराखंड की टीमें भाग ले रही हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में किया जा रहा है.
राष्ट्रीय ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट 5. शेन वॉर्न को दी जाएगी विदाई
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी. वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी, वह 52 साल के थे.
6. वारुणी पर्व
आज वारुणी पर्व पर त्रयोदशी तिथि और शतभिषा नक्षत्र का संयोग बन रहा है. धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जल के देवता यानी वरूण देव की पूजा की जाती है. वरुण देव की पूजा करने के कारण ही इसे वारुणी पर्व कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इस योग का विशेष महत्व बताया गया है. वारुणी योग को हजारों ग्रहण के बराबर माना गया है. वारुणी योग में पवित्र नदियों में स्नान और दान का बड़ा महत्व है.
7. चंडीगढ़ पहुंचेंगी मिस यूनिवर्स
मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के बाद हरनाज कौर संधू पहली बार अपने मूल शहर चंडीगढ़ पहुंचेंगी. ब्रह्मांड सुंदरी का खिताब जीतने के बाद हरनाज संधू पहली बार शहर आ रही हैं.