योगी आदित्यनाथ लेंगे शपथ:आज उत्तर प्रदेश की नवगठित सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शाम साढ़े चार लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 45 और विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे.
यूपी में ग्रैंड समारोह:योगी आदित्यनाथ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में देश की राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और उद्योग जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद रहेंगी. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, डा. महेंद्रनाथ पांडेय सहित यूपी कोटे के तमाम मंत्री शामिल होंगे. अक्षय कुमार, कंगना रनौत जैसे अभिनेता भी शामिल हो सकते हैं.
योगी के राजतिलक में जाएंगे धामी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ और उनकी कैबिनेट के समारोह में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे.
योगी के राजतिलक में जाएंगे धामी स्पीकर पद के लिए नामांकन:उत्तराखंड राज्य की पांचवीं विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने की समय आज दोपहर 12 बजे तक रहेगा. बीते रोज केवल बीजेपी से कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण ने नामांकन किया है. 12 बजे तक नामांकन न होने की स्थिति में शाम तक ऋतु को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित कर दिया जाएगा.
ऋतु खंडूड़ी चुनी जाएंगी स्पीकर निगम बोर्ड बैठक:रुद्रपुर नगर निगम में आज बोर्ड की बैठक होगा. इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. बैठक में विपक्षी पार्षदों के हंगामा करने के भी आसार हैं.
'भारत भाग्य विधाता' की शुरुआत:भारत के इतिहास, कला, विरासत, संस्कृति और व्यंजनों को प्रदर्शित करने वाला 10 दिवसीय 'लाल किला महोत्सव - भारत भाग्य विधाता' कार्यक्रम आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इसकी शुरुआत लाल किले से की जाएगी. यह महोत्सव भारत सरकार के भारत की आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है.
'भारत भाग्य विधाता' की शुरुआत पीएम किसान योजना E-KYC:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे जिले के सभी लाभार्थी किसान और नया रजिस्ट्रेशन करा रहे कृषकों के लिए E-KYC पूरा करने की अंतिम तिथि आज है. योजना के तहत सभी रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं. यह राशि किसानों के खाते में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है.
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव:आज पाकिस्तान नेशनल असेंबली का सत्र बुलाया गया है. इस सत्र में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा सकता है. गठबंधन की सरकार चला रहे इमरान खान की पार्टी के सदन में 155 सदस्य हैं और सरकार में बने रहने के लिए उन्हें कम से कम 172 सांसदों की जरूरत है.
इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव शीतला अष्टमी:आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन शीतला अष्टमी का त्योहारा मनाया जाएगा. इस दिन माता शीतला की पूजा करके उनसे परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना की जाती है. इस दिन बसोड़ा भी होता है यानी शीतला माता को एक दिन पूर्व बने हुए भोजन का नैवेद्य लगाया जाता है और पूरा परिवार इसी भोजन को प्रसाद के रूप में ग्रहण करता है.
RRR हो रही रिलीज:काफी इंतजार के बाद एस.एस. राजामौली निर्देशित RRR फिल्म दुनियाभर में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार एनटीआर और राम चरण काम कर रहे हैं, उनके साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी हैं.