उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

उत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच देहरादून में विधायक दल की बैठक होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. राज्यभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे. इसके अलावा जानिए देश-प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास...

NEWS TODAY
न्यूज टूडे

By

Published : Mar 21, 2022, 7:02 AM IST

विधायक दल की बैठकःउत्तराखंड में सरकार गठन को लेकर जारी कवायद के बीच आज देहरादून में विधायक दल की बैठक होगी. बैठक में विधायक मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेंगे.

देहरादून में विधायक दल की बैठक.

राजनाथ और मीनाक्षी होंगे बैठक में शामिलःरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी आज देहरादून भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. जहां मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

राजनाथ और मीनाक्षी होंगे बैठक में शामिल.

प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे बंशीधर भगतःआज राज्यभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे बंशीधर भगत विधानसभा में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे.

प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे बंशीधर भगत.

आज देहरादून पहुंचेंगे देंवेंद्र और अविनाशःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा करने के लिए आज कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और पर्यवेक्षक अविनाश पांडे दो दिवसीय दौरे देहरादून पहुंचेंगे. इस दौरान सभी प्रत्याशियों और पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी.

देहरादून पहुंचेंगे देंवेंद्र और अविनाश.

CDS बिपिन रावत को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगाः देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को आज पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा. उन्हें मरणोपरांत यह सम्मान देने की घोषणा की गई थी. उनकी बेटियां कृतिका और तारिणी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से यह सम्मान ग्रहण करेंगी.

CDS बिपिन रावत को पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details