उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - Dehradun RTO

आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण. देहरादून आरटीओ में अप्वाइंटमेंट की शर्त खत्म. आज धूमधाम से मनाया जाएगा लोकपर्व फूलदेई. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY
आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Mar 14, 2022, 7:00 AM IST

आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण
संसद का बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को फिर से शुरू होने जा रहा है, राज्यसभा को सत्र के दूसरे भाग के दौरान पूर्व निर्धारित समय से 19 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा. निर्धारित 19 बैठकों के दौरान सदन की बैठक सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जबकि पहले भाग में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक सदन की बैठक होगी.

बजट सत्र का दूसरा चरण

देहरादून आरटीओ में आज से अप्वाइंटमेंट की शर्त खत्म
देहरादून RTO में आज से लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्वाइंटमेंट की शर्त खत्‍म होने जा रही है. आज से (14 मार्च) आप बिना अप्वाइंटमेंट लाइनसेंस बनवा सकते हैं. आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि सोमवार यानी 14 मार्च से रोज 120 आवेदक लर्निंग लाइसेंस का टेस्ट दे सकेंगे.

देहरादून आरटीओ

आज धूमधाम से मनाया जाएगा लोकपर्व फूलदेई
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में आज लोकपर्व फूलदेई धूमधाम से मनाया जाएगा. अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर लोकपर्व बनाने के निर्देश जारी किये हैं. फूलदेई उत्तराखंड का पौराणिक व पारंपरिक लोकपर्व है. वर्तमान समय में यह पर्व विलुप्ति की कगार पर आ गया है. ऐसे में पारंपरिक विरासत से नई पीढ़ी को जोड़कर इसे संरक्षित करने में सभी की सहभागिता आवश्यक है.

लोकपर्व फूलदेई

मीन संक्रांति आज
हिंदू कैलेंडर के मुताबिक कुल 12 संक्रांति होती हैं और हर महीने सूर्य के राशि परिवर्तन के साथ नई संक्रांति शुरू हो जाती है. जब सूर्य देव राशि परिवर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मीन संक्रांति कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक मीन संक्रांति को बहुत ही शुभ माना जाता है और इस दिन पवित्र नदियों में स्नान और दान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है.

मीन संक्रांति आज

आमलकी एकादशी आज
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली आमलकी एकादशी आज है. इस एकादशी पर पूरे दिन सबसे शुभ पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग भी बन रहा है. साथ ही एकादशी की रात्रि में सूर्य का राशि परिवर्तन भी हो रहा है. इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी रहेगा. इस एकादशी का व्रत रखने वालों के सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी और चारों ओर उन्नति प्राप्त होगी.

आमलकी एकादशी आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details