भारत-चीन के बीच वार्ता
लद्दाख को लेकर चीन और भारत एक बार फिर वार्ता करने जा रहे हैं. आज दोनों देशों के बीच 15वें चरण की सैन्य वार्ता होगी. इसमें लद्दाख और LAC को लेकर बचे विवादों पर चर्चा हो सकती है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
लद्दाख को लेकर चीन और भारत के बीच 15वें चरण की सैन्य वार्ता होगी. संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
बजट सत्र का दूसरा चरण
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू होकर 8 अप्रैल तक चलेगा. दूसरे चरण में संसद का कामकाज सामान्य ढंग से होगा. दोनों सदनों की बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करेंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक दिन बाद आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री गुजरात पंचायत महासम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं, जिसमें राज्य के 1 लाख से अधिक पंचायती राज प्रतिनिधि शामिल होंगे.