उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत नौ जिलों की 59 सीटों पर आज वोटिंग होगी. इस चरण में अवध क्षेत्र के 2.13 करोड़ मतदाता 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा.
उत्तराखंड कांग्रेस की अहम बैठक
चुनाव संपन्न होने के बाद वर्तमान चुनावी परिदृश्य को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस आज बैठक करने जा रही है. देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में चुनाव अभियान समिति और सदस्यता अभियान समिति की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली से कांग्रेस के प्रदेश रिटर्निंग अफसर और सांसद जीसी चंद्रशेखर भी देहरादून पहुंचेंगे.
ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई
10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए सीबीएसई और अन्य बोर्ड की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
पेगासस मामले पर सुनवाई आज
पेगासस मामले संबंधी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायलय आज सुनवाई करेगा. इससे पहले, न्यायालय ने पिछले साल अक्टूबर में इस मामले पर सुनवाई की थी, उस समय न्यायालय ने भारत में कुछ लोगों की निगरानी के लिए इजराइली स्पाइवेयर का इस्तेमाल किए जाने के आरोपों की जांच के लिए साइबर विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय एक पैनल गठित करने का आदेश दिया था.
शिवालिक एलीफेंट कॉरिडोर मामले में सुनवाई
विकास के नाम पर शिवालिक कॉरिडोर को डी-नोटिफाई करने व दिल्ली-देहरादून एनएच के चौड़ीकरण करने के मामले में दायर दो अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.