उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

माघी पूर्णिमा आज. हरिद्वार गंगा स्नान. संत रविदास जयंती आज. रविदास विश्राम धाम जाएंगे पीएम मोदी. कॉन्सटेबल-फायरमैन के पदों पर भर्ती. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Feb 16, 2022, 7:00 AM IST

माघी पूर्णिमा

माघ माह में पड़ने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि की युति होने से खास शोभन योग बन रहा है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक संकट दूर होते हैं.

माघी पूर्णिमा

हरिद्वार गंगा स्नान

माघ पूर्णिमा पर आज धर्मनगरी हरिद्वार में होगा गंगा स्नान. गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भी लोग हरिद्वार पहुंचेंगे.

हरिद्वार गंगा स्नान

संत रविदास जयंती

हर साल माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को संत रविदास जयंती मनाई जाती है. आज संत गुरु रविदास की 645वीं जयंती मनाई जाएगी. गुरु रविदास भक्ति आंदोलन के लिए प्रसिद्ध थे.

संत रविदास जयंती

रविदास विश्राम धाम जाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी रविदास जयंती के अवसर पर आज सुबह 9 बजे दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाएंगे. जहां वे जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे.

रविदास विश्राम धाम जाएंगे पीएम मोदी

काशी में लगेगा दिग्गजों का जमावड़ा

संत रविदास जन्मोत्सव के अवसर पर काशी स्थित गुरु रविदास मंदिर जन्मस्थान ट्रस्ट सीरगोवर्द्धन पुर की ओर से बुलावे पर आज पीएम मोदी, सीएम योगी, पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी, कांग्रेस से प्रियंका गांधी और राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दर्शन करने यहां पहुंचेंगे.

गुरु रविदास मंदिर

TERI समिट का उद्घाटन भाषण देंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द एनर्जी एंड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (TERI) के वर्ल्ड सस्टेनेबल डेवलपमेंट समिट का उद्घाटन भाषण देंगे. शाम लगभग 6 बजे वीडियो संदेश के माध्यम से प्रधानमंत्री भाषण दे सकते हैं. ये शिखर सम्मेलन है 18 फरवरी को समाप्त होगा.

पीएम मोदी

स्मृति ईरानी का यूपी प्रवास

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 16 फरवरी यानी आज यूपी के प्रवास पर रहेंगी. कई जनसभाओं को संबोधित करेंगी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगी.

स्मृति ईरानी

मौसम अपडेट

16 फरवरी को कई मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे राज्य में ठंड और बढ़ सकती है. अगले 24 घंटों की तो मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बदलेगा, कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे. हरिद्वार और उधम सिंह नगर में घना कोहरा छाने की संभावना है.

बारिश

कॉन्सटेबल-फायरमैन के पदों पर भर्ती

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कॉन्सटेबल और फायरमैन के 1521 पदों पर जारी भर्ती के लिए आवेदन करने के लास्ट डेट आज है. अप्लाई करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर sssc.uk.gov.in जाना होगा.

कॉन्सटेबल भर्ती

भारत-वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला शुरू हो रही है. ये मैच कोलकाता में खेले जाएंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी में सभी मैच होंगे. वहीं, मैच से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनसे पहले टीम के उप कप्तान केएल राहुल और अक्षर पटेल भी चोट की वजह से सीरीज से बाहर हुए हैं.

क्रिकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details