उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड में प्रियंका गांधी करेंगी रैली

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन. रुद्रपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी. राजनाथ-योगी भी करेंगे प्रचार. उत्तराखंड में प्रियंका गांधी करेंगी रैली. बंद रहेंगी शराब की दुकानें. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Feb 12, 2022, 7:02 AM IST

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन

आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन. आज शाम 5 बजे चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी दलों के दिग्गज मैदान में उतरेंगे.

उत्तराखंड में चुनाव प्रचार

रुद्रपुर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर स्थित मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी

राजनाथ-योगी भी करेंगे प्रचार

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में जनसभा करेंगे तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के अंतिम दिन, कोटद्वार, थलीसैंण, टिहरी और रुड़की में जनसभा करेंगे.

योगी आदित्यनाथ

टिहरी पहुंचेंगे शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टिहरी जिले के धनौल्टी और देहरादून जिले की सहसपुर विधानसभा में जनसभा करने पहुंचेंगे और शाम को हरिद्वार गंगा आरती में शामिल होंगे.

अमित शाह

उत्तराखंड में प्रियंका गांधी करेंगी रैली

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज नैनीताल जिले के खटीमा, हल्द्वानी और पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.

प्रियंका गांधी

बंद रहेंगी शराब की दुकानें

चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशभर में आज शाम 6 बजे से मतदान के दिन 14 फरवरी को वोटिंग समाप्त होने तक शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके साथ ही होटल, रेस्टोरेंट व बार में भी शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

शराब की दुकान

आम जनता के लिए खुल रहा मुगल गार्डन

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन आज से आम लोगों को लिए खुलने जा रहा है. मुगल गार्डन की सैर के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी. मुगल गार्डन 16 मार्च (सोमवार को छोड़कर) तक जनता के लिए खुला रहेगा.

मुगल गार्डन

जया, अजा और भीष्म एकादशी

माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आज जया, अजा और भीष्म एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए व्रत किया जाता है. इस एकादशी पर व्रत और भगवान विष्णु की पूजा करने से जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं. शाम 04:27 मिनट तक एकादशी रहेगी.

भीष्म एकादशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details