पीएम मोदी की वर्चुअल विजय संकल्प सभा
पीएम नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उधम सिंह नगर और नैनीताल के मतदाताओं की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. बीते रोज उन्होंने देहरादून और हरिद्वार के लोगों को वर्चुअली संबोधित किया था.
रणदीप सुरजेवाला का दौरा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों के केंद्रीय नेताओं का उत्तराखंड आना जारी है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे. रणदीप सुरजेवाला अल्मोड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे.
मंगलौर में सचिन पायलट
कांग्रेस नेता सचिन पायलट आज चुनावी प्रचार को धार देने मंगलौर पहुंच रहे हैं. जहां वे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के पक्ष में वोट के लिए प्रचार प्रसार करेंगे. इसके अलावा सचिन पायलट हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार करते दिखाई देंगे.