- निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget) पेश करेंगी. कोरोना कहर से चरमराई अर्थव्यवस्था के बीच ये आम बजट बहुत महत्वपूर्ण होगा.
- पेपरलेस पेश होगा बजट
आज केंद्रीय बजट 2022-23 को पेपरलेस रूप में पेश किया जाएगा. अब बजट मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा. इसके लिए केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी.
- मनोहर लाल खट्टर चुनाव प्रचार का शुभारंभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. जहां वे हल्द्वानी विधानसभा में चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद लालकुआं विधानसभा में दोपहर 2.20 बजे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे.
- विकासनगर में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज उत्तराखंड के विकासनगर पहुंचेंगे. जहां वे विकासनगर विधानसभा में चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे. साथ ही सहसपुर विधानसभा में दोपहर एक बजे डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे.
- खानपुर में रमेश पोखरियाल निशंक की जनसभा
पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक आज खानपुर में रहेंगे. जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही गीत और बैनर का लोकार्पण करेंगे.
- मसूरी में फिल्म शूटिंग
साउथ फिल्म रत्सासन की रीमेक की शूटिंग देहरादून, मसूरी, धनौल्टी आदि क्षेत्रों में 15 दिनों तक चलेगी. 1 फरवरी यानी आज से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. मसूरी मालरोड और मसूरी ओक ग्रोव स्कूल झडीपानी में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे.
- बैंकिंग नियमों में बदलाव
बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है.
- दोबारा खुलेंगे स्कूल
मध्य प्रदेश में आज से स्कूल पुनः खोले जाएंगे. कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी. जबकि, आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.
- माघ मौनी अमावस्या
हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ कृष्ण अमावस्या को मौनी अमावस्या के रूप में मनाते हैं. इस दिन माघ का दूसरा शाही स्नान होता है. इस बार अमावस्या दो दिन है. पहले दिन श्राद्ध आदि की अमावस्या मनाई गई. जबकि, मंगलवार को भी स्नान-दान का पुण्य प्राप्त कर सकेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - हल्द्वानी में मनोहर लाल खट्टर चुनाव प्रचार
निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट. हल्द्वानी में मनोहर लाल खट्टर चुनाव प्रचार का शुभारंभ. विकासनगर में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर. खानपुर में रमेश पोखरियाल निशंक की जनसभा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand