22 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कहर के बीच अब सोमवार से स्कूल नहीं खुलेंगे. स्कूल अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे. इस दौरान ऑनलाइन क्लास चलाई जाएंगी. वहीं, 22 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
कांग्रेस जारी कर सकती है लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों को लेकर पिछले कई दिनों से बैठकों का दौर जारी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
यूपी बीजेपी की कोर कमेटी बैठक
यूपी विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से ही सभी सियासी दल अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव की पहली लिस्ट जारी करने के बाद बीजेपी बाकी बचे उम्मीदवारों को लेकर भी मंथन करने में जुटी है. दिल्ली में आज यूपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा.
पौष मास की पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार आज 17 जनवरी का पौष मास की पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में पूर्णिमा का काफी अधिक महत्व होता है. आज के दिन विधि- विधान से विष्णु भगवान और चंद्रमा की पूजा-अर्चना की जाती है. वहीं मान्यता है कि सच्चे मन से उपासना करने से सारे मनोरथ पूरे होते हैं. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 17 जनवरी दिन सोमवार को तड़के 3 बजकर 18 मिनट पर हो रहा है. पूर्णिमा तिथि 18 जनवरी दिन मंगलवार को सुबह 5 बजकर 17 मिनट तक है.