उत्तराखंड

uttarakhand

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

By

Published : Jan 16, 2022, 7:01 AM IST

उत्तराखंड बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर. नेशनल स्टार्टअप डे आज. हिमाचल के काजा में राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

  • बीजेपी प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर देहरादून में शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई. कोर कमेटी की बैठक में सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम शार्ट लिस्ट किए गए. ऐसे में आज फाइनल लिस्ट को लेकर दिल्ली में बीजेपी हाईकमान की बैठक होगी.
    उत्तराखंड बीजेपी

  • नेशनल स्टार्टअप डे
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की स्टार्टअप यूनिट्स को नए भारत का 'आधार-स्तंभ" बताया है. साथ ही उन्होंने 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस (National Startup day) के रूप में मनाने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की सराहना की और यह बताया कि 2021 में 42 स्टार्टअप यूनिकॉर्न, या 100 करोड़ डॉलर या उससे ज्यादा वैल्यू के स्टार्टअप बन गए हैं.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • गोवा में अरविंद केजरीवाल
    विधानसभा चुनाव से पहले AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दो दिवसीय (15 जनवरी और 16 जनवरी) दौरे पर गोवा में हैं. जहां वे डोर-टू-डोर अभियान और अन्य गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं.
    अरविंद केजरीवाल
  • राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप
    हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले के काजा में 16 जनवरी से 20 जनवरी तक 9वीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 आयोजित किया जा रहा है. चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे. जिसमें हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, चंडीगढ़, दिल्ली, आईटीबीपी लद्दाख और लद्दाख की टीमें भाग ले रही हैं.
    राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप

  • राजकमल ऑनलाइन बुक फेयर
    आज से 'राजकमल ऑनलाइन बुक फेयर' शुरू होगा. जिसमें ढेरों किताबें और कई तरह के ऑफर्स भी मिलेंगे. बुक फेयर राजकमल प्रकाशन समूह कर रहा है.
    राजकमल ऑनलाइन बुक फेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details