उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

मकर संक्रांति और पोंगल पर्व आज. विश्वभर में सूर्य नमस्कार. प्रयागराज में माघ मेला. बदरीनाथ विधानसभा को वर्चुअली संबोधित करेंगे सीएम धामी. हरिद्वार में स्नान प्रतिबंध. AAP का वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Jan 14, 2022, 7:00 AM IST

  • मकर संक्रांति और पोंगल पर्व आज
    देशभर में मनाया जा रहा मकर संक्रांति पर्व. आज से बुध ग्रह 4 फरवरी तक मकर राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे. वहीं, सूर्य राशि बदलकर धनु से मकर में प्रवेश करेंगे. साल 1993 के बाद सूर्य और शनि का अद्भुत मिलन भी आज के दिन हो रहा है. आज से खरमास भी समाप्त होंगे और शुभ मंगल कार्य शुरू हो जाएंगे. वहीं, दक्षिण भारत में ये पर्व पोंगल के रूप में मनाया जाएगा. उत्तराखंड में इसे उत्तरैणी, घुघुतिया आदि नाम से मनाया जाता है.
    उत्तरैणी

  • विश्वभर में सूर्य नमस्कार
    मकर संक्रांति की सुबह आज विश्वभर में लगभग एक करोड़ लोग सूर्य नमस्कार करेंगे. केंद्रीय आयुष मंत्रालय 14 जनवरी को 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत वैश्विक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. भारत और विदेशों के सभी प्रमुख योग संस्थानों जैसे- भारतीय योग संघ, राष्ट्रीय योग खेल संघ, योग प्रमाणन बोर्ड, फिट इंडिया के साथ-साथ अन्य सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के विश्वव्यापी कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.
    सूर्य नमस्कार

  • प्रयागराज में माघ मेला
    कोरोना महामारी के बीच प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्‍वती के पव‍ित्र संगम तट पर आज से माघ मेला शुरू हो रहा है, जो 1 मार्च तक चलेगा. इस बार माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को प‍िछली बार की तरह आरटी-पीसीआर र‍िपोर्ट जरूरी होगी, साथ ही कोरोना गाइडलाइंस का सख्‍ती से पालन क‍िया जाएगा. आज मकर संक्रांति पर प्रमुख स्नान होगा.
    प्रयागराज में माघ मेला

  • बदरीनाथ विधानसभा को वर्चुअली संबोधित करेंगे सीएम धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10 बजे बदरीनाथ विधानसभा की जनता और कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. बता दें उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में आचार संहिता भी लागू हो चुकी है. कोविड भी चरम पर है. ऐसे में राजनेता वर्चुअली रैली कर रहे हैं.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • हरिद्वार में स्नान प्रतिबंध
    कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान प्रतिबंधित है. हरकी पैड़ी समेत सभी गंगा घाटों तक श्रद्धालुओं को नहीं जाने दिया जाएगा.
    हरिद्वार में स्नान प्रतिबंध
  • उत्तरायणी मेले पर भी प्रतिबंध
    कोविड की तीसरी लहर के कारण प्रदेशभर में उत्तरायणी मेले पर भी प्रतिबंध है, लेकिन धार्मिक कार्य संचालित होंगे.
    उत्तरायणी मेले पर भी प्रतिबंध

  • आदिबदरी मंदिर के कपाट खुलेंगे
    मकर संक्रांति पर्व पर चमोली के आदिबदरी मंदिर के कपाट विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे. हालांकि, मंदिर समिति ने इस बार कोविड को देखते हुए नौ दिवसीय महाभिषेक समारोह स्थगित कर दिया है. मंदिर के कपाट 16 दिसंबर 2021 को पौष माह के लिए बंद हुए थे.
    आदिबदरी मंदिर के कपाट
  • बीजेपी इलेक्शन पैनल की बैठक
    उत्तराखंड बीजेपी इलेक्शन पैनल की आज से देहरादून में दो दिवसीय बैठक शुरू होगी. 14 और 15 जनवरी को होने वाली इस बैठक में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जाएगा.
    बीजेपी इलेक्शन पैनल की बैठक

  • AAP का वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद
    उत्तराखंड में चुनावी रणनीति को लेकर आम आदमी पार्टी का वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद जारी है. 10 जनवरी से शुरू हो चुके वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद कार्यक्रम में आज आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी दिल्ली से जुड़ेंगी.
    आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details