उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक. पीएम संग सीएम धामी की बैठक. कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक आज. कुमाऊं दौरे पर रहेंगे सिसौदिया. रमेश पोखरियाल निशंक का हल्द्वानी दौरा. चीनी नागरिक वतन वापसी मामले में सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Jan 13, 2022, 6:02 AM IST

  • राज्यों में कोरोना की समीक्षा
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में वो देश के राज्यों में कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में ओमिक्रोन से रोकथाम के लिए चर्चा की जाएगी.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • पीएम संग सीएम धामी की बैठक
    कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. सीएम राज्य के वर्तमान हालातों में पीएम को अवगत कराएंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक
    उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दोपहर एक बजे से नई दिल्ली में आयोजित होगी. इस बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत समेत प्रदेश कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता भी भाग लेंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव कोविड संक्रमित होने के कारण बैठक में वर्जुअली जुड़ेंगे.
    पूर्व सीएम हरीश रावत
  • कुमाऊं दौरे पर रहेंगे सिसौदिया
    उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया आज कुमाऊं दौरे पर रहेंगे. वो सबसे पहले रुद्रपुर पहुंचेंगे, यहां पत्रकार वार्ता के बाद किच्छा में डोर टू डोर जनसम्पर्क करेंगे.
    मनीष सिसौदिया

  • रमेश पोखरियाल निशंक का हल्द्वानी दौरा
    चुनावी कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज हल्द्वानी पहुंचेंगे. बीजेपी के कुमाऊं संभाग कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.
    रमेश पोखरियाल निशंक
  • चीनी नागरिक वतन वापसी मामले में सुनवाई
    चीनी नागरिकों की वतन वापसी मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुवनाई होगी. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापस जाने को लेकर दायर याचिका को लेकर राज्य सरकार से स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
    नैनीताल हाईकोर्ट

  • वर्चुअल रैलियों और ऑनलाइन वोटिंग मामले पर सुनवाई
    उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नैनीताल हाईकोर्ट ने चुनाव रैलियां वर्चुअली और वोटिंग ऑनलाइन करने को लेकर जवाब मांगा था. इस मामले में आज चुनाव आयोग और केंद्र सरकार को अपना जवाब पेश करेगी. 12 जनवरी को मामला लिस्ट न होने के कारण आज इसपर सुनवाई होगी.
    हाईकोर्ट

  • मौसम अलर्ट
    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के तीन से चार राज्यों में 13 जनवरी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ओडिशा को लेकर ऑरेंज तो बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के लिए येलो अलर्ट जारी है.
    बारिश

  • राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन
    केंद्र सरकार द्वारा आज एक राष्ट्रीय युवा शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत की विविध संस्कृतियों को एक व्यापक और संवादात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के एक संयुक्त सूत्र में एकीकृत करना है. घरेलू और वैश्विक आइकन और विशेषज्ञों के साथ ये शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
    एक भारत, श्रेष्ठ भारत
  • लोहड़ी पर्व आज
    लोहड़ी का पर्व उत्तर भारत, खासतौर पर पंजाब और हरियाणा के क्षेत्र में धूम-धाम से मनाया जाएगा. लोहड़ी का पर्व पौष माह की आखिरी रात को मनाया जाता है. इसके अगले दिन माघ माह की शुरूआत को माघी के नाम से मनाया जाता है.
    लोहड़ी पर्व

  • पुत्रदा एकादशी व्रत
    पौष शुक्ल की एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है. हिंदू धर्म में पुत्रदा एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. मान्यता है कि इस व्रत को विधि पूर्वक करने से योग्य संतान की कामना पूर्ण होती है और संतान को संकटों से बचाती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, 13 जनवरी 2022, गुरुवार को पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. इस एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी, वैकुण्ठ एकादशी और मुक्कोटी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
    पुत्रदा एकादशी व्रत

ABOUT THE AUTHOR

...view details