उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - राष्ट्रीय युवा महोत्सव

राष्ट्रीय युवा दिवस आज. 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन. मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा आज. AAP का नवपरिवर्तन संवाद. धर्म संसद भाषणों पर सुनवाई आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Jan 12, 2022, 7:01 AM IST

  • National Youth Day 2022
    भारत में 12 जनवरी 2022 को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस को मनाने के लिये वर्ष 1984 में भारतीय सरकार द्वारा घोषणा की गयी थी. इसे मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व को फैलाना है.
    राष्ट्रीय युवा महोत्सव

  • 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन
    स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन और संबोधन करेंगे. ये उत्सव केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पांच दिनों तक आयोजित किया जाएगा.
    पीएम मोदी

  • तमिलनाडु को पीएम की सौगात
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई में केंद्रीय शास्त्रीय तमिल संस्थान (CICT) के एक नए परिसर के साथ तमिलनाडु राज्य में 11 नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे. इन मेडिकल कॉलेजों को लगभग 4,000 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से स्थापित किया जा रहा है.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • मनीष सिसोदिया का उत्तराखंड दौरा
    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी के चुनावी कैंपेन को धार देने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. आज सिसोदिया सबसे पहले देहरादून आकर टिहरी जाएंगे. यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो टिहरी जिले के हेटूरी गांव में डोर-टू-डोर कैंपेनिंग में भाग लेंगे. टिहरी के बाद मनीष सिसोदिया हरिद्वार पहुंचेंगे, यहां वे जगतगुरु शंकराचार्य आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे.
    मनीष सिसोदिया

  • AAP का नवपरिवर्तन संवाद
    उत्तराखंड चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी का वर्चुअल कैंपेन जारी है. 10 जनवरी से पार्टी वर्चुअल नवपरिवर्तन संवाद का आयोजन कर रही है. दिल्ली से आप के बड़े नेता इस संवाद में जुड़े रहे हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम संवाद को संबोधित करेंगे.
    कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम
  • धर्म संसद भाषणों पर सुनवाई आज
    हरिद्वार में धर्म संसद में संतों द्वारा दिये गए विवादित भाषणों के मामले की जांच की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच इस केस को सुनेगी.
    धर्म संसद भाषणों पर सुनवाई
  • भारत-चीन के बीच 14वें दौर की बातचीत
    पूर्वी लद्दाख में सैन्य तनाव को शांत करने के लिए भारत सैन्य वार्ता के अगले दौर में चीन के साथ 14वें दौर की बातचीत करेगा. भारतीय और चीनी सैन्य कमांडर आज वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीनी पक्ष की तरफ चुशुल-मोल्डो मीटिंग प्वाइंट पर सीमा तनाव को कम करने के लिए बातचीत करेंगे.
    भारत-चीन सेना
  • NEET-PG काउंसलिंग की शुरुआत
    राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) पीजी काउंसलिंग आज से शुरू हो जाएगी. बता दें नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 28 सितंबर, 2021 को NEET PG 2021 का परिणाम घोषित किया था. काउंसलिंग प्रक्रिया अक्टूबर 2021 में शुरू होनी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाए गए रोक के कारण इसमें देरी हो रही थी. 7 जनवरी, 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी और 10 के लिए 27 प्रतिशत कोटा को बरकरार रखने के लिए कहा और फैसला सुनाया था.
    नीट पीजी काउंसलिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details