AAP का वर्चुअल नव परिवर्तन संवाद
आम आदमी पार्टी वर्चुअल नव परिवर्तन संवाद शुरू करने जा रही है. आज पहले दिन मनीष सिसोदिया वर्चुअली लोगों से संवाद करेंगे.
AAP का वर्चुअल नव परिवर्तन संवाद विश्व हिन्दी दिवस
आज विश्व हिन्दी दिवस है. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए 2006 में हर साल 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी. विश्व में हिन्दी का विकास और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के लिए विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई. प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था.
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. आज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इसके अलावा स्कूल और कॉलेज 15 जनवरी तक बंद रहेगा.
महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू स्वास्थ्य कर्मी और बुजुर्गों को लगेगा प्रीक्वेशन डोज
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर और 60 साल से ऊपर के लोगों को टीके की प्रीक्वेशन डोज लगाई जाएगी. हालांकि जिन्हें दूसरी डोज लगे नौ माह से अधिक का समय हो चुका है, उन्हें ही तीसरी डोज लगाई जाएगी.
बुजुर्गों को लगेगा प्रीक्वेशन डोज