उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड में बर्फबारी

कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी की बैठक. CDS बिपिन रावत के नाम पर स्टेडियम का उद्घाटन. ABVP का तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन. उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे उदित राज. उत्तराखंड में बर्फबारी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Jan 8, 2022, 7:02 AM IST

  • कांग्रेस सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी की बैठक
    कांग्रेस पार्टी ने देश भर में सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए 8 जनवरी को अपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुखों, महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक बुलाई है. बैठक दोपहर साढ़े तीन बजे बुलाई गई है. पहले, इसे एक फिजिकल मीट के रूप में नियोजित किया जा रहा था, लेकिन कोविड -19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए, इसे वर्चुअल मोड के माध्यम से किया जाएगा.
    पीसीसी की बैठक

  • बिपिन रावत के नाम पर स्टेडियम का उद्घाटन
    दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के नाम पर देश के पहले खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया जाएगा. इस नवनिर्मित स्टेडियम का उद्घाटन सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे. पौड़ी के श्रीकोट में बने इस स्टेडियम को आज से ही प्रदेश की खेल प्रतिभाओं के लिए खोल दिया जाएगा.
    बिपिन रावत के नाम पर स्टेडियम का उद्घाटन

  • ABVP का तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन
    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन तीसरी बार श्रीनगर में आयोजित किया जा रहा है. सीएम पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम में सीएम धामी के साथ उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत भी हिस्सा लेंगे.
    ABVP का तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन
  • उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे उदित राज
    असंगठित कामगार और कर्मचारी कांग्रेस (KKC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित राज आज उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. देहरादून में उत्तराखंड KKC के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे.
    उदित राज

  • कुमाऊं के 3 दिवसीय दौरे पर रहेंगे AAP नेता गोपाल राय
    आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय तीन दिवसीय कुमाऊं दौरा पर आ रहे हैं. शनिवार को गोपाल राय हल्द्वानी पहुंचेंगे. जहां से वे कुमाऊं के अलग-अलग जिलों में तीन दिवसीय प्रवास पर जाएंगे. आप प्रदेश प्रवक्ता व हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सुमित टिक्कू ने ये जानकारी दी है.
    AAP नेता गोपाल राय
  • उत्तराखंड में बर्फबारी
    मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में भारी हिमपात और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर की चेतावनी है. रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी में बर्फबारी हो सकती है. हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.
    बर्फबारी

  • प्रिंयका गांधी का वर्चुअल अभियान
    कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रिंयका गांधी ने अपना वर्चुअल अभियान शुरू किया है. प्रियंका गांधी आज 2 बजे अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव रहेंगे. जहां 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान पर बात करेंगी और जनता से भी सवाल लेंगी.
    प्रिंयका गांधी का वर्चुअल अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details