उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण अभियान

उत्तरकाशी पहुंचेंगे राजनाथ सिंह. कुमाऊं में हरीश रावत की जनसभा. कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण अभियान आज. काशीपुर में AAP की पदयात्रा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Jan 6, 2022, 7:00 AM IST

  • उत्तरकाशी पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
    गढ़वाल में 18 दिसंबर से शुरू हुई बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा का आज उत्तरकाशी में समापन होगा. यात्रा समापन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे. राजनाथ सिंह मातली हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल जोशियाड़ा तक सड़क मार्ग से होते हुए आएंगे. राजनाथ सिंह बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे.
    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • अयोध्या को केंद्र की सौगात
    2022 विधानसभा चुनाव के पहले अयोध्या को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अयोध्या दौरे के दौरान 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, साथ ही हिंदू आस्था से जुड़ी 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर पांच अलग-अलग परियोजनाओं का जीआईसी के मैदान में शिलान्यास होगा. वहीं 67 किलोमीटर रिंग रोड बाईपास का भी नितिन गडकरी जीआईसी के मैदान में ही भूमि पूजन करेंगे.
    केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

  • कुमाऊं में हरीश रावत की जनसभा
    पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता हरीश रावत आज लालकुआं विधानसभा में जनसभा करेंगे. इससे पहले सुबह 11 बजे मोटाहल्दू में हरीश रावत की एक जनसभा कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में हरीश रावत के अलावा पूर्व मंत्री यशपाल आर्य, गणेश गोदियाल सहित कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल होंगे.
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
  • कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण अभियान
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काशीपुर दौरा भी करेंगे. हरीश रावत भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल कई लोगों को कांग्रेस की सदस्यता भी दिलाएंगे, साथ ही जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
    कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण
  • काशीपुर में AAP की पदयात्रा
    आम आदमी पार्टी आज काशीपुर में नव निर्माण पदयात्रा का आयोजन करेगी. पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली 14 दिवसीय नव निर्माण पदयात्रा का आयोजन करेंगे.
    आम आदमी पार्टी
  • मौसम का मिजाज
    भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में लगातार बारिश होगी और उत्तर भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान शीत लहर की संभावना नहीं है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में छिटपुट बारिश/बर्फबारी की संभावना है.
    बर्फबारी
  • UKPSC: आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम डेट
    उत्तराखंड लोवर पीसीएस परीक्षा 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थी यदि आसंर शीट से संबंधित कोई आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं तो आज उसकी लास्ट डेट है. अभ्यर्थियों कों शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराते समय प्रति प्रश्न 50 रुपये की दर से शुल्क का भुगतान करना होगा. आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर आपत्ति दर्ज की जा सकती है.
    UKPSC

ABOUT THE AUTHOR

...view details