उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - उत्तराखंड की आज की खबर

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज. कर्नल अजय कोठियाल का गंगोत्री दौरा. मंत्रियों की हल्द्वानी रवानगी. खटीमा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम. नैनीताल हाईकोर्ट में शिवालिक कॉरिडोर डी-नोटिफिकेशन मामले में सुनवाई. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Dec 29, 2021, 7:01 AM IST

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
    कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. शाम 4 बजे से होने वाली इस बैठक में सभी मंत्रियों के मौजूद रहने की संभावना है. माना जा रहा है कि बैठक में 2022 विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हो सकती है.
    केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

  • कर्नल अजय कोठियाल का गंगोत्री दौरा
    आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल का पांच दिवसीय गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र दौरा आज से शुरू हो रहा है. गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में तमाम कार्यक्रमों में कोठियाल हिस्सा लेंगे.
    कर्नल अजय कोठियाल

  • मंत्रियों की हल्द्वानी रवानगी
    30 दिसंबर को हल्द्वानी में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में शामिल होने के लिए आज शाम तक सभी कैबिनेट मंत्री हल्द्वानी के लिए रवाना होंगे.
    विधायकगण

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यक्रम
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा दौरे पर रहेंगे. अपने विधानसभा क्षेत्र खटीमा में मुख्यमंत्री 'सुरई इकोटूरिज्म जोन' में जंगल सफारी और 'ककरा क्रोकोडाइल ट्रेल' का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी हल्द्वानी पहुंचेंगे और पीएम मोदी की रैली को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई
    नैनीताल हाईकोर्ट में शिवालिक कॉरिडोर डी-नोटिफिकेशन मामले में सुनवाई होगी. इसके साथ ही कुमायूं विश्वविद्यालय नैनीताल के वीसी नियुक्ति मामले में भी सुनवाई होगी. वहीं, हाईकोर्ट में रुड़की नगर निगम में बने दुकानों को बिना किसी विज्ञप्ति के आवंटन करने के मामले में भी सुनवाई होगी.
    नैनीताल हाईकोर्ट

  • डॉक्टरों की हड़ताल
    फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज ने आज पूरे देश में हड़ताल का ऐलान किया है. सुबह 8 बजे से किसी भी तरह की मेडिकल सेवाएं नहीं दी जाएंगी. डॉक्टर ने इस हड़ताल का ऐलान दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों पर लाठीचार्ज के खिलाफ किया है.
    डॉक्टर हड़ताल
  • मौसम में परिवर्तन
    सर्दी के बीच आज से मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, आज से बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारतीय राज्यों के साथ उत्तराखंड में अगले तीन-चार दिनों तक बारिश और हिमपात होने की संभावना है.
    बर्फबारी

  • SBI CBO आवेदन की लास्ट डेट
    भारतीय स्टेट बैंक ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के 1226 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.
    एसबीआई

  • Pro Kabaddi लीग 2021
    प्रो कबड्डी लीग मैचों में आज पहला मुकाबला दबंग दिल्ली Vs बंगाल वॉरियर्स के बीच शाम 7:30 बजे से होगा जबकि दूसरा मुकाबला यूपी योद्धा बनाम गुजरात जायंट्स के बीच रात 8:30 बजे से खेला जाएगा.
    प्रो कबड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details