उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Dec 27, 2021, 7:00 AM IST

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

हेट स्पीट मामले में दिल्ली में संयुक्त प्रतिरोध सभा का आयोजन होगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इसके अलावा जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास.

NEWS TODAY OF UTTARAKHAND
न्यूज टुडे ऑफ उत्तराखंड

हेट स्पीट मामले में संयुक्त प्रतिरोध सभा का आयोजन
धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद के दौरान हेट स्पीच मामले को लेकर आज दोपहर 2 बजे यूनाइटेड अगेंस्ट हेट के तत्वाधान राजधानी दिल्ली स्थित उत्तराखंड भवन में संयुक्त प्रतिरोध सभा का आयोजन किया जा रहा है.

हेट स्पीट मामले में संयुक्त प्रतिरोध सभा का आयोजन

सीएम धामी का पिथौरागढ़ दौरा
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ दौरे पर रहेंगे. वह हाट काली मंदिर गंगोलीहाट पहुंचकर करीब 11.30 बजे दर्शन करेंगे. जिसके बाद दोपहर 1.00 बजे सीएम धामी गंगोलीहाट क्षेत्र में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस मौके पर सीएम धामी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

सीएम धामी का पिथौरागढ़ दौरा

उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे इमरान हुसैन
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन उत्तराखंड के दौरे पर हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन आज इमरान हुसैन हरिद्वार में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में जनसभा करेंगे.

उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे इमरान हुसैन

मसूरी में उत्तराखंड फूड फेस्टिवल
पहाड़ों की रानी मसूरी की मॉल रोड में आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड फूड फेस्टिवल का आयोजन का आगाज होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में मास्टर शेफ पंकज भदौरिया भी शिरकत करेंगी. यह फेस्टिवल सुबह 11 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा. जिसमें पर्यटक उत्तराखंड के विभिन्न पारंपरिक पकवानों का लुत्फ उठा सकते हैं.

मसूरी में उत्तराखंड फूड फेस्टिवल

पूर्व सीएम नित्यानंद स्वामी का जन्मदिन
आज उत्तराखंड के भूतपूर्व मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी का जन्मदिन है. वे राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे. उनका शासनकाल 9 नवंबर 2000 से लेकर 29 अक्टूबर 2001 तक रहा. 27 दिसंबर 1927 को हरियाणा में नित्यानंद स्वामी का जन्म हुआ था, इन्होंने अपना सारा जीवन देहरादून में बिताया. इनके पिता एफआरआई में कार्यरत थे.

पूर्व सीएम नित्यानंद स्वामी का जन्मदिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details