उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

प्रयागराज में रहेंगे पीएम मोदी. युवाओं संग संवाद करेंगे तेजस्वी सूर्या. पुष्कर सिंह धामी का पौड़ी दौरा. नैनीताल दौरे पर महाराज. चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे भट्ट. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Dec 21, 2021, 7:02 AM IST

  • प्रयागराज में पीएम
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ ही प्रयागराज के परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री की जनसभा भी होगी. इस कार्यक्रम में दो लाख से अधिक महिलाओं के उपस्थित रहने की संभावना है.
    पीएम मोदी

  • युवाओं संग संवाद करेंगे तेजस्वी सूर्या
    भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के उत्तराखंड दौरे का दूसरा दिन आज. सूर्या श्रीनगर में युवाओं के साथ संवाद करेंगे, साथ ही यहां रोड शो में भी शामिल होंगे.
    तेजस्वी सूर्या
  • सीएम का जन संवाद
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी जनपद के दौरे पर रहेंगे. यहां वो प्रधान गणों के साथ जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे.
    पुष्कर सिंह धामी

  • विजय संकल्प रैली
    राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में शुरू हुई बीजेपी की विजय संकल्प रैली कुमाऊं पहुंचेगी. आज पिथौरागढ़ में रैली निकाली जाएगी.
    बीजेपी की विजय संकल्प रैली

  • नैनीताल दौरे पर महाराज
    पर्यटन व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज आज नैनीताल भ्रमण पर रहेंगे. सतपाल महाराज नैनीताल क्लब में ललित कला अकादमी भारत सरकार तथा संस्कृति विभाग उत्तराखंड के सहयोग से राष्ट्रीय चित्रकला शिविर मे बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करेंगे.
    सतपाल महाराज

  • चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे भट्ट
    केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट धारचूला और पिथौरागढ़ का दौरा करेंगे. इस दौरान वो पिथौरागढ़ में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे.
    केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट
  • हरिद्वार सम्मान यात्रा
    पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार की भगवानपुर विधानसभा में हरिद्वार सम्मान यात्रा के पहले चरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा.
    हरीश रावत

  • जिलाधिकारी करेंगे समस्याओं का समाधान
    जनता की शिकायतों और समस्याओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए चमोली की तहसील घाट के ब्लाक सभागार में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा.
    जिलाधिकारी हिमांशु खुराना

  • नर्सिंग-पैरामेडिकल में एडमिशन की लास्ट डेट
    उत्तराखंड में नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स के पहले चरण के दाखिलों की लास्ट डेट आज है. एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने 18 दिसंबर रात सीट आवंटन किया था.
    नर्स

  • शीतलहर की चेतावनी
    भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए शीत लहर और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. पांच जिलों- उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
    शीतलहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details