उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे आगाज. एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी. सुरई वन रेंज में आज से शुरू होगी जंगल सफारी. मनीष सिसोदिया का बागेश्वर दौरा. 'गंगा एक्सप्रेस-वे' की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी. विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रदर्शनी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Dec 18, 2021, 7:00 AM IST

  • जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा का करेंगे आगाज
    उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड दौरे पर पहुंच रहे हैं. जहां वे हरिद्वार से विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा सीटों में जाएगी. उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभा सीटों में जाएगी.
    जेपी नड्डा विजय संकल्प यात्रा

  • एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय का उद्घाटन करेंगे सीएम धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज खटीमा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह एकलव्य आवासीय जनजाति विद्यालय (Eklavya Residential Tribal School) का उद्घाटन करेंगे. सीएम दौरे और एकलव्य विद्यालय उद्घाटन को लेकर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • सुरई वन रेंज में आज से शुरू होगी जंगल सफारी
    वाइल्ड लाइफ के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. जिले के सीमांत क्षेत्र खटीमा स्थित सुरई वन रेंज में जंगल सफारी की शुरुआत होने जा रही है. जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 18 दिसंबर यानी आज उद्घाटन करेंगे.
    जंगल सफारी

  • मनीष सिसोदिया का बागेश्वर दौरा
    उत्तराखंड में भाजपा-कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारियां जोर-शोर शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आजकल उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं. आज वे कौसानी से गरुड़ और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे. बागेश्वर में भी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और आप की नीतियों को जनता तक पहुंचाएंगे.
    मनीष सिसोदिया का बागेश्वर दौरा

  • HNB गढ़वाल विवि में आज से भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में विषम सेमेस्टर यानी तृतीय, पांचवें और सातवें सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म आज से भरने शुरू हो रहे हैं. छात्र 18 दिसंबर से आगामी 1 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. हालांकि, अभी प्रवेश प्रक्रिया देरी से होने के कारण प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं फिलहाल नहीं करवाई जा रही हैं.
    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय

  • 'गंगा एक्सप्रेस-वे' की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश में लगभग ₹36,200 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 'गंगा एक्सप्रेस-वे' की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी 18 से 28 दिसंबर तक यूपी के अलग-अलग शहरों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
    नरेंद्र मोदी

  • 'भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ' पदयात्रा
    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज अमेठी में रहेंगे. जहां वे महंगाई के खिलाफ 'भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ' प्रतिज्ञा पदयात्रा में शामिल होंगे.
    भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ पदयात्रा
  • विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर प्रदर्शनी
    उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग (Uttarakhand Minorities Commission) की ओर से 18 दिसंबर यानी आज विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (World Minority Rights Day) मनाया जाएगा. इस अवसर पर हुनर हॉट की तर्ज पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
    विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

  • दिल्ली में आज से खुलेंगे छठी क्लास से ऊपर के स्कूल
    दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं आज से छठी क्लास से आगे की क्लास के लिए स्कूल खोलने का दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी कर दिया है.
    स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details