उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड आज. उत्तराखंड विधानसभा सत्र में सतत विकास पर चर्चा. उत्तराखंड में राजकीय शोक. गंगा में विसर्जित होंगी सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां. देहरादून में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Dec 11, 2021, 7:01 AM IST

  • IMA पासिंग आउट परेड आज
    भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सलामी लेंगे. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देहरादून पहुंच गए हैं. इस बार देश को 319 नए युवा सैन्य अधिकारी मिलेंगे. 8 मित्र देशों को 68 अफसर मिलेंगे. इस तरह कुल 387 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होंगे.
    भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड
  • उत्तराखंड विधानसभा सत्र
    उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र की दूसरे दिन की कार्यवाही हंगामेदार रही. सदन में विपक्ष ने जोरदार ढंग से अपनी बात रखी. विपक्ष ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा. विधानसभा में हुई कार्य मंडल की बैठक में तय किया गया कि शनिवार को भी विधानसभा का सत्र चलेगा. ऐसे में आज 1 बजे के बाद प्रदेश के सतत विकास पर चर्चा की जाएगी.
    उत्तराखंड विधानसभा सत्र

  • उत्तराखंड में राजकीय शोक
    देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिन (9, 10 और 11 दिसंबर) को राजकीय शोक का ऐलान क‍िया है. आज भी प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा.
    उत्तराखंड में राजकीय शोक
  • IMA पीओपी में रहेंगे सीएम धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम आगामी 13-15 दिसंबर को वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्री कॉनक्लेव की तैयारी को लेकर बैठक करेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • गंगा में विसर्जित होंगी सीडीएस बिपिन रावत की अस्थियां
    उत्तराखंड के लाल सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया. शनिवार यानी आज को उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार लाई जाएंगी. जहां उनकी अस्थियां गंगा में प्रवाहित की जाएगी.
    सीडीएस बिपिन रावत
  • राष्ट्रीय लोक अदालत आज
    उत्तराखंड में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. देहरादून जिले में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून की ओर से लोक अदालत (national lok adalat organized in dehradun) लगाया जा रहा है. इसके तहत आज सभी न्यायालय जिला मुख्यालय देहरादून, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला और चकराता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा.
    राष्ट्रीय लोक अदालत

  • सरयू नदी राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सरयू नदी राष्ट्रीय परियोजना का लोकार्पण करेंगे. यह परियोजना पूर्वी उत्तर प्रदेश में सिंचाई संबंधी समस्याओं का समाधान करेगी और मेहनती किसानों की मदद करेगी.
    सरयू नदी राष्ट्रीय परियोजना

  • दिल्ली की सीमा से हटेंगे किसान
    संयुक्त किसान मोर्चा ने अपना विरोध प्रदर्शन बंद किया है. साथ ही किसान आंदोलन स्थगित करने के ऐलान कर दिया है. आज से किसान दिल्ली की सीमा से हटना शुरू करेंगे. गाजीपुर बॉर्डर से भी किसान वापसी करेंगे.
    किसान

  • मेरठ दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा
    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के मेरठ दौरे पर रहेंगे. जहां वे बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
    भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
  • अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस
    पहाड़ों के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने, अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने और पहाड़ों के विकास पर जोर डालने के लिए हर साल 11 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस मनाया जाता है. इस दिन की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2003 में पहाड़ों के सतत विकास को प्रोत्साहित करने के लिए की थी.
    अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details