- उत्तराखंड में राजकीय शोक
देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का निधन हो गया है. सीडीएस रावत के निधन पर CM पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है. साथ ही सीएम ने प्रदेश में तीन दिन (9, 10 और 11 दिसंबर) को राजकीय शोक का ऐलान किया है.
- उत्तराखंड विधानसभा सत्र
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र गुरुवार यानी आज से शुरू होगा. इस बार सत्र दो दिन चलेगा. सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव लाया जाएगा. CDS जनरल बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत पर आज उत्तराखंड विधानसभा में शोक व्यक्त किया जाएगा, जिसके बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा.
- IMA का कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के चलते भारतीय सैन्य अकादमी में आज होने वाली कमांडेंट रिहर्सल कैंसिल कर दी गई है. बता दें कि पासिंग आउट परेड कार्यक्रम से पहले कमांडेंट रिहर्सल होती है.
- अमृतसर से पुणे फ्लाइट शुरू
इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 9 दिसंबर यानी आज से पुणे के लिए शुरू होगी. इससे पहले 4 दिसंबर रात से शुरू करने की योजना थी, लेकिन किसी कारण एयरलाइन कंपनी ने फ्लाइट 9 दिसंबर से शुरू करने की घोषणा की. इसके लिए बकायदा बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. शुरुआती किराया एयरलाइन कंपनी की ओर से 4999 रुपये रखा गया है.
- इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग का लोकार्पण
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज नवा रायपुर में स्थापित इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग का लोकार्पण करेंगे. इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राईविंग का निर्माण ग्राम तेंदुआ में करीब 20 एकड़ क्षेत्र मे किया गया है. यहां हैली और लाइट व्हीकल की ड्राइविंग ट्रेनिंग होगी.
- कैटरीना-विक्की की शादी आज
सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में कैटरीना-विक्की की शादी की रस्में पूरी हो रही हैं. संगीत और हल्दी सेरेमनी का प्रोग्राम हो चुका है. कैटरीना-विक्की शादी को बहुत निजी तौर पर कर रहे हैं. आज विक्की और कैटरीना पहले हिंदू रीति-रिवाज से राजस्थान में सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेंगे. उसके बाद क्रिश्चियन रीति से भी शादी रचाएंगे.
- तेजस्वी यादव की दिल्ली में होगी सगाई
बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों राबड़ी देवी और लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे शहजादे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. आज दिल्ली में तेजस्वी यादव की सगाई हो सकती है. तेजस्वी यादव की शादी सामान्य फैमिली की लड़की के साथ तय की है. बताया जा रहा है कि तेजस्वी की दुल्हन किसी हाई प्रोफाइल या राजनीतिक फैमिली से ताल्लुक नहीं रखती हैं.
- Realme GT 2 Pro होगा लॉन्च
डसेट निर्माता कंपनी Realme आज अपने फ्लैगशिप जीटी सीरीज स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 प्रो को लॉन्च (Realme GT 2 Pro Launch Date) लॉन्च करेगी. कंपनी का ये फोन Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
उत्तराखंड में रहेगा राजकीय शोक. उत्तराखंड विधानसभा सत्र में शोक प्रस्ताव. आज नहीं होगा IMA का कमांडेंट रिहर्सल. कैटरीना-विक्की की शादी आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand