उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

हाईकोर्ट में आज AAP की मुफ्त बिजली मामले में होगी सुनवाई. विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे सीएम धामी. दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना का होगा शुभारंभ. कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेंगे गोदियाल. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Dec 8, 2021, 7:01 AM IST

  • AAP की मुफ्त बिजली पर सुनवाई
    आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में सत्ता में आने पर हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है. इसके लिए बाकायदा केजरीवाल मुफ्त बिजली गारंटी कार्ड जारी किए जा रहे हैं. अब यही कार्ड आप के लिए मुसीबत बन सकते हैं. आप की 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के खिलाफ याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई 8 दिसंबर यानी आज होगी.
    नैनीताल हाईकोर्ट
  • विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे सीएम धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज विधानमंडल दल की बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का उद्घाटन करेंगे. साथ ही सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के व्यापाक प्रचार-प्रसार के लिए रथ यात्रा/एलईडी वाहन का फ्लैगऑफ करेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • दूध मूल्य प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ
    उत्तराखंड के दूध उत्पादकों के बकाया प्रोत्साहन राशि के लिए 24 करोड़ की धनराशि जारी हो चुकी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दूध उत्पादकों के खाते में प्रोत्साहन राशि डीबीटी करेंगे. इससे प्रदेश के 53 हजार दूध उत्पादकों को लाभ मिलेगा.
    सीएम पुष्कर धामी
  • कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेंगे गोदियाल
    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आज देहरादून में राहुल गांधी के जनसभा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ ही विधानसभ भवन में आयोजित कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में प्रतिभाग करेंगे.
    गणेश गोदियाल
  • शहीदी दिवस पर आज सार्वजनिक अवकाश
    उत्तराखंड सरकार ने गुरु तेग बहादुर दिवस पर 24 नवंबर को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश को घोषित किया था. हालांकि, इस आदेश को बाद में निरस्त कर दिया गया. वहीं, अब 8 दिसंबर यानी आज उत्तराखंड शासन ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. बकायदा शासकीय सचिव विनोद कुमार सुमन की ओर से आदेश भी पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
    अवकाश

  • हड़ताल पर रहेंगे IGMC के रेजिडेंट डॉक्टर
    शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) के रेजिडेंट डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे. यह हड़ताल नीट-2021 पीजी काउंसलिंग में देरी और गैर इमरजेंसी ड्यूटी को वापस लेने की मांग को लेकर की जा रही है. हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवाओं को अलावा मरीजों को किसी भी तरह की सेवाएं नहीं मिलेगी.
    इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज

  • रामनाथ कोविंद वेसल स्क्वाड्रन को करेंगे राष्ट्रपति मानक प्रदान
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मुंबई में भारतीय नौसेना की 22वीं मिसाइल वेसल स्क्वाड्रन या किलर स्काड्रन को राष्ट्रपति मानक प्रदान करेंगे. इस मौके पर डाक विभाग की ओर से डाक टिकट भी जारी किया जाएगा. यह पुरस्कार अपनी विशिष्ट सेवा के लिए एक दुर्लभ सम्मान है. वेसल स्क्वाड्रन ने 1971 के युद्ध में कराची बंदरगाह पर पाकिस्तानी नौसेना के जहाजों को ध्वस्त कर दिया था.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

  • प्रियंका गांधी जारी करेंगी कांग्रेस का महिला घोषणापत्र
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस का महिला घोषणापत्र जारी करेंगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय 'नेहरू भवन' में दोपहर 12:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह घोषणापत्र जारी करेंगी.
    प्रियंका गांधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details