- भोपाल गैस त्रासदी
2 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी से एलआईसी या मिक गैस का रिसाव हुआ था. इस जहरीली गैस की चपेट में आकर हजारों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे थे. आज उसकी 37वीं बरसी है.
- पतंजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार स्थित पतंजलि पहुंचेंगे, जहां वो ‘वैश्विक चुनौतियों का सनातन समाधान-एकात्म बोध’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सभा को संबोधित करेंगे.
- पीएम मोदी रैली को लेकर प्रचार यात्रा
BJP के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक देहरादून परेड ग्राउंड से प्रधानमंत्री की देहरादून में होने वाली रैली को लेकर प्रचार यात्रा निकालेंगे. प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाएंगे.
- खेल मंत्री का हल्द्वानी दौरा
खेल मंत्री अरविंद पांडे आज हल्द्वानी में रहेंगे. यहां अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही नई खेल नीति 2021 के संबंध में प्रेस वार्ता भी करेंगे.
- दिल्ली के मंत्री की जनसभा
दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन उधम सिंह नगर जिले के जसपुर पहुंचेंगे. यहां सुबह 10 बजे उत्तराखंड जन संवाद कार्यक्रम के तहत लकड़ी मंडी चौक में आम आदमी पार्टी के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
- आप की विजय शंखनाद रैली
आज से आम आदमी पार्टी की विजय शंखनाद रैली का दूसरा चरण आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में शुरू होगा. आप प्रदेश प्रभारी अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं और गढ़वाल की 8 विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल होंगे. सबसे पहले आज वो रामनगर पहुंचेंगे, इसके बाद कालाढुंगी विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे.
- मुनस्यारी महोत्सव की शुरुआत
पिथौरागढ़ में तीन दिवसीय मुनस्यारी महोत्सव की शुरुआत हो रही है. यहां स्थानीय वेशभूषा और व्यंजन महोत्सव का मुख्य आकर्षण होंगे. इसके लिए पूरे तहसील क्षेत्र से लोक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. जिले और बाहरी क्षेत्रों के सांस्कृतिक दल भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे. महोत्सव में स्थानीय उत्पादों की बिक्री पर जोर दिया जाएगा.
- जनजातीय पुरानी दिवाली
मसूरी में आज जनजातीय बग्वाली मनाया जाएगा. इस आयोजन में संपूर्ण यमुनाघाटी व अगलाड़घाटी के मसूरी में रहने वाले प्रवासी भाग लेंगे. भीमल की लकड़ियों से बने होल्ले खेले जाएंगे और भिरूड़ी भी बांटी जाएगी. इस पर्व में पूरे जौनपुर-जौनसार व रवांई में उड़द की दाल से बनाये जाने वाले पकोड़े, साठी से बनी चिउड़ा तथा भिरूड़ी बराज के अखरोट प्रसाद स्वरूप वितरित किये जाएंगे. डिबसा (होलियात) जलाने के बाद रासौ, तांदी व सराई नृत्यों का आयोजन किया जाएगा.
- मौसम येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज प्रदेश की पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इन सभी जिलों में बादल छाए रहेंगे और मौसम में ठंडक बनी रहेगी. बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी है.
- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
आज के दिन को हर साल राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है. 2 दिसंबर को यह इसलिए मनाया जाने लगा क्योंकि, इस दिन को भोपाल गैस त्रासदी हुई थी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी.
- प्रदोष व्रत
हर महीने में कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को प्रदोष व्रत मनाया जाता है. मार्गशीर्ष महीने में कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी आज है. त्रयोदशी की तिथि 1 दिसंबर की रात्रि में 11 बजकर 35 मिनट पर शुरू हो चुकी है जो आज रात्रि 8 बजकर 26 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन महादेव शिव और आदिशक्ति मां पार्वती की पूजा उपासना करने का विधान है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
पतंजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे शिवराज. पीएम मोदी रैली को लेकर प्रचार यात्रा. आप निकालेगी विजय शंखनाद रैली. आज होगी मुनस्यारी महोत्सव की शुरुआत. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand