उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - news today of uttarakhand

लोकसभा में ओमीक्रोन पर चर्चा. Omicron गाइडलाइंस आज से लागू. HNB विवि दीक्षांत समारोह. पौड़ी दौरे पर रहेंगे सीएम धामी. आज से महंगी होगी माचिस. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today of uttarakhand
news today of uttarakhand

By

Published : Dec 1, 2021, 7:00 AM IST

  • लोकसभा में ओमीक्रोन पर चर्चा
    कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट पर लोकसभा में आज चर्चा कराई जाएगी. लोकसभा में ओमीक्रोन वेरिएंट पर चर्चा नियम 193 के तहत कराई जाएगी.
    ओमीक्रोन
  • Omicron गाइडलाइंस आज से लागू
    कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर दूसरे देशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लेकर नई गाइडलाइंस आज से लागू होंगी. गाइडलाइंस के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अपने साथ ट्रैवल हिस्ट्री और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट साथ लेकर आनी होगी. अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को पिछले 14 दिन की ट्रैवल हिस्ट्री देनी होगी. अपनी जानकारी केंद्र सरकार के एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी.
    ओमीक्रोन कोरोना
  • HNB विवि दीक्षांत समारोह
    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि का 9वां दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. सीडीएस बिपिन रावत और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसमें शामिल होंगे. समारोह में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी जाएगी. इसके अलावा मुख्य अतिथि होनहारों को मेडल से सम्मानित करेंगे.
    HNB विवि दीक्षांत समारोह

  • हरीश रावत कार्यक्रम
    पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत सुबह 11.30 बजे देहरादून कांग्रेस मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. इसके बाद शाम 7 बजे से कैंप फायर करेंगे और मंडुवे की रोटी और सरसों का साग कार्यक्रम रखा गया है.
    हरीश रावत
  • पौड़ी दौरे पर सीएम धामी
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पौड़ी दौरा आज. पौड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे और जनता को संबोधित भी करेंगे. सबसे पहले बाइक रैली में भाग लेंगे फिर विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और महिला सहायता समूहों को चेक बांटेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
  • नैनीताल में हर पर्यटक की कोविड जांच
    नैनीताल के सभी एंट्री प्वाइंट्स पर आज से पर्यटकों की कोविड जांच शुरू हो रही है. नैनीताल आने वाले पर्यटकों के कोविड-19 दस्तावेजों का भी सत्यापन होगा. नैनीताल के तीन एंट्री प्वाइंट्स पर कोविड बूथ बनाए गए हैं.
    कोरोना टेस्ट

  • आज से माचिस महंगी
    14 साल में पहली बार आज से माचिस की डिब्बी के दाम बढ़ रहे हैं. माचिस का एमआरपी 1 रुपये से बढ़ाकर 2 रुपये हो जाएगी. हालांकि, 36 तीलियों की जगह कीमत बढ़ने के बाद इनकी संख्या 50 होगी.
    माचिस
  • ​PNB बचत खाते के ब्याज में कटौती
    पंजाब नेशनल बैंक के बचत खाते की ब्याज दर में कटौती होगी. पंजाब नेशनल बैंक में मौजूदा और नए सभी सेविंग्स फंड अकाउंट्स के लिए ब्याज दर अभी 2.90 फीसदी सालाना है. आज से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80% सालाना होगी. वहीं 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.85% सालाना होगी.
    पीएनबी
  • SBI क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन महंगा
    SBI के क्रेडिट कार्ड पर आज से सभी EMI खरीद ट्रांजेक्शंस पर 99 रुपये प्लस टैक्स की प्रोसेसिंग फीस वसूली जाएगी. यह प्रोसेसिंग शुल्क, क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीद पर कार्ड प्रदाता द्वारा वसूली जाने वाली ब्याज राशि के अतिरिक्त है.
    एसबीआई

  • गैस सिलेंडर के नए रेट
    हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय किये जाते हैं. आज होने वाली समीक्षा में सिलेंडर के दाम घटने की संभावना है. आज सुबह नए रेट जारी किये जाएंगे.
    गैस के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details