उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज. आज होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक. पिथौरागढ़ पहुंचेंगे हरीश रावत. गिरीया गांव पहुंचेगी द्वितीय केदार की डोली. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..

uttarakhand news today
uttarakhand news today

By

Published : Nov 24, 2021, 7:01 AM IST

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
    आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित है. बैठक में कृषि कानून को वापस लेने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद इन विधेयकों को संसद के आगामी सत्र में पेश किया जाएगा.
    केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
  • कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक
    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक होगी. स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद कोर कमेटी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षों के साथ बैठक, अनुषांगिक संगठनों और जिला अध्यक्षों के साथ विभिन्न चरणों में बैठकें आयोजित की जाएंगी. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी बैठक में भाग लेने देहरादून में रहेंगे.
    कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बैठक

  • पिथौरागढ़ पहुंचेंगे हरीश रावत
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज डीडीहाट पहुंच रहे हैं. डीडीहाट को जिला की मांग को लेकर एक अक्तूबर से रामलीला मैदान में आमरण अनशन कर रहे अनशनकारियों को हरीश रावत समर्थन देने पहुंचेंगे.
    हरीश रावत
  • भाजपा चुनाव प्रबंधन संबंधी बैठक
    आज से भाजपा के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी आरपी सिंह व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर रहेंगे. यहां वो वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक लेंगे, साथ ही प्रदेश अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी एवं महामंत्रियों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन संबंधी समीक्षा बैठक होगी.
    भाजपा चुनाव प्रबंधन बैठक

  • गिरीया गांव पहुंचेगी द्वितीय केदार की डोली
    पंच केदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली विभिन्न यात्रा पड़ावों को पार कर अंतिम रात्रि प्रवास के लिए आज गिरीया गांव पहुंचेगी. गुरुवार को अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी.
    मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली

  • बैठक में शामिल होंगे हरक सिंह
    आज नरेंद्र नगर के दौरे पर रहेंगे आयुष शिक्षा मंत्री हरक सिंह रावत. यहां भाजपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे.
    हरक सिंह रावत
  • पीएम से मुलाकात करेंगी ममता
    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. इस दौरान ममता त्रिपुरा में हिंसा से संबंधित मुद्दों को उठाएंगी. वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती हैं.
    ममता बनर्जी
  • पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन
    समुद्री सुरक्षा सहयोग पर पांचवां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) सम्मेलन का आज दूसरा दिन. ये सम्मेलन कोलकाता में आयोजित हो रहा है. यह आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ साझेदारी में आयोजित किया जा रहा है.
    पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन
  • मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप
    एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप का आयोजन आज से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होने जा रहा है. टूर्नामेंट में भारत के अभियान की शुरुआत फ्रांस के साथ होगी. इसके बाद भारत का मुकाबला कनाडा और पोलैंड से होगा.
    मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप

ABOUT THE AUTHOR

...view details