उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

नैनीताल में होगी अनुसूचित मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक. उत्तरकाशी में रहेंगे मनीष सिसोदिया. खटीमा पहुंचेगी AAP की संकल्प यात्रा. बैकुंठ चतुर्दशी मेला आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Nov 17, 2021, 7:00 AM IST

  • खोला जाएगा करतारपुर साहिब गलियारा
    केंद्र सरकार ने करतारपुर साहिब गलियारा को आज से दोबारा खोलने का फैसला किया है. करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ता है. गुरुद्वारा दरबार साहिब वह स्थल है जहां सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने प्राण त्यागे थे.
    करतारपुर साहिब गलियारा

  • पीठासीन अधिकारियों को पीएम का संबोधन
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 58वें सम्मेलन को आज दोपहर 1.30 बजे वर्चुअली संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 16 नवंबर से शुरू हो चुका है जो 19 नवंबर तक चलेगा. कुल मिलाकर 288 पीठासीन अधिकारियों सहित 378 पदाधिकारी सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.
    नरेंद्र मोदी

  • अनुसूचित मोर्चा कार्यकारिणी की बैठक
    नैनीताल में आयोजित होगी भाजपा अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, दुष्यंत गौतम अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद.
    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक
  • सिसोदिया के दौरे का दूसरा दिन
    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे का आज दूसरा दिन. आज सिसोदिया उत्तरकाशी रहेंगे, यहां नेहरू पर्वतारोहण संस्थान जाएंगे. उसके बाद वो शौर्य स्थल भी जाएंगे. उत्तरकाशी ज्ञानसु टनल से वह रोड शो में शामिल होंगे और यहां वह काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे. इसके बाद वह रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
    मनीष सिसोदिया

  • अजय भट्ट का कोटद्वार दौरा
    केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज कोटद्वार के दौरे पर रहेंगे. जहां वो जीआरआरसी लैंसडाउन के वॉर मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
    अजय भट्ट

  • खटीमा पहुंचेगी AAP की संकल्प यात्रा
    AAP नेता भगवंत मान के उत्तराखंड दौरे का आज तीसरा और अंतिम दिन. आम आदमी पार्टी ने किसानों के हक में 15 नवंबर से संकल्प यात्रा शुरू की है. इसका नेतृत्व आप सांसद भगवंत मान कर रहे हैं. उधम सिंह नगर जिले की जसपुर विधानसभा से शुरू हुई ये यात्रा खटीमा विधानसभा तक जाएगी.
    किसान संकल्प यात्रा

  • अंतरराष्ट्रीय मसाला-सब्जी महोत्सव
    ऋषिकेश के मुनिकीरेती क्षेत्र में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय मसाला एवं सब्जी महोत्सव का आज दूसरा दिन. इस महोत्सव का उद्देश्य उत्तराखंड के मसालों और सब्जियों को बढ़ावा देना है, साथ ही किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना है.
    अंतरराष्ट्रीय मसाला-सब्जी महोत्सव
  • CBSE 10वीं टर्म-1 परीक्षा
    आज से CBSE 10वीं क्लास की टर्म-1 की परीक्षा शुरू होने जा रही है. इससे पहले मंगलवार से 12वीं क्लास की टर्म-1 की एग्जाम शुरू हो चुकी हैं. यह परीक्षा आगामी 30 दिसंबर तक चलेगी.
    CBSE

  • आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट होंगे बंद
    बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन पंच पूजाएं की गई. आज बदरीनाथ में तप्त कुंड के पास स्थित भगवान आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट मंत्रोच्चार के साथ बंद किए जाएंगे.
    आदि केदारेश्वर मंदिर

  • बैकुंठ चतुर्दशी
    कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को बैकुंठ चतुर्दशी मनाई जाती है. यह तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है.
    बैकुंठ चतुदर्शी

  • बैकुंठ चतुर्दशी मेला
    पौड़ी के कल्जीखाल ब्लाक के थनुल गांव के थानेश्वर महादेव मंदिर में आज से बैकुंठ चतुर्दशी मेला आयोजित होगा. मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा.
    बैकुंठ चतुर्दशी मेला

  • भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच
    भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबला जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहली बार राजस्थान में टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज में तीन टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
    भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच

ABOUT THE AUTHOR

...view details