उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस आज. गैंरसैंण में रहेगें सीएम पुष्कर सिंह धामी. उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की होगी शुरुआत. देहरादून-रुद्रपुर पुलिस लाइन में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम. हरीश रावत रखेंगे मौन व्रत. AAP का करेगा प्रदेशव्यापी प्रदर्शन. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास....

news today
news today

By

Published : Nov 9, 2021, 7:01 AM IST

  • 21 साल का उत्तराखंड
    आज उत्तराखंड राज्य मना रहा अपनी स्थापना के 21 साल. समारोह सुबह 9:55 से 11:30 बजे तक देहरादून में पुलिस लाइन में होगा, यहां उत्तराखंड पुलिस के जवानों की ओर से परेड की जाएगी. परेड की सलामी राज्यपाल लेंगे. इसके बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री का संबोधन होगा.
    उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस

  • गैंरसैंण में सीएम
    राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून के बाद ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में रहेंगे. यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विभागों के कई स्टॉल भी लगेंगे. सीएम धामी चमोली में कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

  • उत्तराखंड गौरव पुरस्कार
    उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों के लिए आज से उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की शुरुआत हो रही है. इस बार पांच लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा.
    गौरव पुरस्कार

  • पुलिस लाइन में कार्यक्रम
    उत्तराखंड स्थापना दिवस को लेकर देहरादून से लेकर रुद्रपुर पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. सुबह 10 बजे से आयोजित है कार्यक्रम.
    पुलिस लाइन
  • शहीदों को श्रद्धांजलि
    स्थापना दिवस के मौके पर मसूरी के शहीद स्थल पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शहीद स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
    शहीद स्थल

  • पौड़ी भ्रमण पर रहेंगे मंत्री उनियाल
    प्रदेश के कृषि व पौड़ी जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल एक दिवसीय दौरे पर सुबह रांसी हैलीपैड पौड़ी पहुंचेंगे, जहां से वो रामलीला मैदान पौड़ी पहुंचकर 21वें राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित 'उत्तराखंड महोत्सव' एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे.
    सुबोध उनियाल

  • मंत्री हरक सिंह कार्यक्रम
    मंत्री हरक सिंह रावत आज नई टिहरी और हरिद्वार के दौरे पर रहेंगे. नई टिहरी में प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में राज्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे. दोपहर 3:00 बजे हरिद्वार पहुंचेंगे, जहां पर्वतीय बंधु समाज समिति हरिद्वार की ओर से राज्य स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगे. यह कार्यक्रम पीठ मैदान नवोदय नगर हरिद्वार में होगा.
    हरक सिंह रावत

  • पांच दिवसीय समारोह का आयोजन
    मसूरी में राज्य स्थापना दिवस को लेकर पांच दिवसीय समारोह का आयोजन हो रहा है. आज राज्य की समृद्धि और खुशहाली के लिए मसूरी शहीद स्थल पर महायज्ञ, शांति पाठ एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ये आयोजन करवा रही है.
    सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • हरदा का मौन
    उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी के तीन पानी लालकुआं क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण कार्य किए जाने को लेकर सांकेतिक मौन उपवास रखेंगे. इसके बाद आपदाग्रस्त क्षेत्र में आपदा पीड़ितों से भेंट भी करेंगे.
    हरीश रावत
  • भाजपा सरकार को घेरेगी कांग्रेस
    उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आदेशानुसार भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास के मामले में बुरी तरह पिछड़े राज्य समेत अन्य विषयों को लेकर जनता को जागरूक करने के मकसद से सुबह 11 बजे जनजागरण पदयात्रा का आयोजन.
    कांग्रेस
  • AAP का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
    उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. AAP का कहना है कि 21 सालों के बाद भी प्रदेश में बेरोजगारी, बदहाल स्वास्थ सुविधाओं और शिक्षा की व्यवस्था चौपट है. इन्हीं मुद्दों को लेकर आप आज विरोध प्रदर्शन करेगी. इसके साथ ही प्रदेश के 21 साल में समुचित विकास न होने पर आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस से 21 सवाल पूछने जा रही है. ये कार्यक्रम हरिद्वार में दोपहर 1.30 बजे से होगा.
    आम आदमी पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details