- विजय दशमी आज
आज अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि है. इस तिथि को विजय दशमी और दशहरा के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध, संपूर्ण पृथ्वी को उसके अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी. इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है. इस दिन शस्त्रों की पूजा की जाती है.
- दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कैंप कार्यालय में शासकीय कार्य निपटाएंगे. इसके अलावा लक्ष्मण चौक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित दशहरा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
- दशहरा मेले का आयोजन
हरिद्वार में आज दशहरे मेले का आयोजन होगा. इस दिन अखाड़ों में शस्त्र पूजन का विशेष महत्व होता है. हरिद्वार के अखाड़ों में साधु-संत शस्त्र पूजन करेंगे.
- हरिद्वार जेल में भी लंका दहन
जिला कारागार हरिद्वार में भी कैदियों द्वारा रामलीला के मंचन के बाद आज असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा भी मनाया जाएगा.
- भूमि पूजन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत के हॉस्टल फेज वन का भूमिपूजन करेंगे. ये लड़कों का छात्रावास है जिसे सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज की तरफ से बनाया गया है. सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन करेंगे.
- आज तय होगी बदरी धाम के कपाट बंद होने की तिथि
आज विजय दशमी पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा के अलावा पंच पूजाओं का कार्यक्रम, श्री उद्धव जी एवं कुबेर जी के पांडुकेश्वर आगमन और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी के श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ आने का कार्यक्रम घोषित होगा.
- केदारनाथ कपाट बंद होने की तिथि
भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट बंद होने की तिथि भी आज विजय दशमी के मौके पर घोषित की जाएगी. इसके साथ ही चल विग्रह उत्सव डोलियों के हिमालय से शीतकालीन गद्दीस्थल आगमन की तिथि भी पंचाग गणना के अनुसार शीतकालीन गद्दी स्थलों में घोषित की जायेगी.
- आज से खोला जाएगा बिजरानी गेट
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के प्रमुख गेटों में एक बिजरानी गेट को सुबह 6 बजे विधिवत तरीके से खोला जाएगा. कॉर्बेट पार्क के अधिकारी हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों की सफारी को पार्क में रवाना करेंगे.
- श्रीनगर दौरे पर धन सिंह
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का श्रीनगर दौरा. भारतीय युवा मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दशहरे के कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे.
- पंचक काल
आज पंचक काल शुरू हो रहा है. आज शुरू होने वाले पचंक को चोर पंचक कहते हैं. इस दिन यात्रा करने की मनाही होती है, साथ ही इस दिनों में व्यापार लेनदेन की भी मनाही होती है. अगर इस दिन मनाही वाले काम करते है तो आपको धन की हानि होती है.
- IPL 2021 Final मैच
190 दिन के इंतजार के बाद आज इस साल का आईपीएल का फाइनल आज खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से साथ होगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे
आज मनाया जाएगा विजय दशमी का पर्व. दशहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम धामी. आज तय होगी बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि. आज से खोला जाएगा बिजरानी गेट. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today