उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक

उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. माइनिंग पॉलिसी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर होगी सुनवाई. काशीपुर में होगी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक. पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Sep 30, 2021, 7:01 AM IST

  • मौसम अपडेट
    उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी ताजा मौसम पूर्वानुमान में आज भारी से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जना, आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही भारी से मध्यम बारिश की संभावना है.
    बारिश.
  • माइनिंग पॉलिसी के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई
    प्रदेश की माइनिंग पॉलिसी, अवैध खनन, बिना पीसीबी के अनुमति के संचालित स्टोन क्रेशरों व आबादी क्षेत्रों में संचालित स्टोन क्रेशरों के खिलाफ 38 से अधिक जनहित याचिकाओं पर उत्तराखंड हाईकोर्ट आज भी सुनवाई जारी रखेगा. 29 से अधिक लोगों ने जनहित याचिकाएं और इससे सम्बन्धित याचिकाएं दायर की हैं.
    नैनीताल हाईकोर्ट.

  • अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक
    भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक काशीपुर में होगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत पार्टी नेताओं के पहुंचने की संभावना.
    अल्पसंख्यक मोर्चा.
  • पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन
    पीएम किसान योजना के लिए रजिस्‍ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज है. रजिस्‍ट्रेशन करना होगा तभी सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता राशि पीएम किसान योजना के तहत मिल पाएगी.
    पीएम किसान योजना.

  • डीमैट अकाउंट की KYC
    डीमैट अकाउंट की केवाईसी करवाने की लास्ट डेट आज. केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में कल से डीमैट अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा. इसके बाद स्टॉक मार्केट में ट्रेड नहीं कर पाएंगे.
    डीमैट अकाउंट.

  • नई चेक बुक के लिए अप्लाई
    ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया की मौजूदा चेक बुक 1 अक्टूबर से बंद हो जाएंगी. इन बैंकों में अकाउंट है तो नई चेक बुक के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज है.
    चेकबुक.
  • मातृ नवमी
    सुहागिन महिला की मृत्यु तिथि मालूम न हो तो उसका श्राद्ध पितृ पक्ष की नवमी तिथि यानि आज कर सकते हैं. साथ ही इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से सुहागिन अवस्था में मृत हुई महिलाओं की आत्मा को शांति मिल सकती है.
    मातृ नवमी.
  • JNU दीक्षांत समारोह
    जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) दीक्षांत समारोह 2021 पीएचडी छात्रों के लिए वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा. विश्वविद्यालय अपना 5वां दीक्षांत समारोह दोपहर 2:30 बजे से आयोजित करेगा.
    जेएनयू.

  • वर्ल्ड ट्रांसलेशन डे
    हर साल 30 सितंबर को मनाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस का आरंभ 1953 में हुआ था. इस दिन अनुवादकों के संत सेंट जेरोम के पर्व को मनाया जाता है. इन्हें बाइबल अनुवादक भी कहा जाता है. साल 1991 में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ट्रांसलेटर्स ने अनुवाद समुदाय को बढ़ावा देने कि लिए इस दिन को मनाने की शुरुआत की.
    अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस.
  • आईपीएल 2021
    आज IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच सीजन का 44वां मैच गुरुवार शाम 7:30 बजे से शारजाह में खेला जाना है. चेन्नई ने इस सीजन अबतक 10 मैच खेले हैं, जिसमें 8 मुकाबले अपने नाम किए. वहीं हैदराबाद 10 में से 8 मैच गंवाकर अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
    आईपीएल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details