उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे

NIT श्रीनगर का द्वितीय दीक्षांत समारोह. श्रीनगर दौरे पर रहेंगे धन सिंह रावत. अजय कोठियाल निकालेंगे रोजगार गारंटी यात्रा. गणेश गोदियाल करेंगे पीसी. उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Sep 25, 2021, 7:02 AM IST

  • पहला सहकारिता सम्मेलन
    भारत के पहले सहकारिता सम्मेलन का आयोजन आज नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा. पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह अपने तरह के पहले और अनूठे सहकारी समागम में सहकारिता से जुड़े लोगों को सुबह 11 बजे से संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में सहकारिता राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा और इंटरनेशनल कोओपरेटिव एलांयस (ग्लोबल) के अध्यक्ष डॉ. एरियल ग्वार्को मौजूद रहेंगे.
    अमित शाह.

  • NIT उत्तराखंड का द्वितीय दीक्षांत समारोह
    उत्तराखंड राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (National Institute of Technology ) का द्वितीय दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में आयोजित होगा. जवाहर लाल नेहरू विवि कुलाधिपति एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. विजय कुमार सारस्वत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में बीटेक, एमटेक व शोध छात्रों को ऑनलाइन उपाधि और गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.
    एनआईटी श्रीनगर.
  • श्रीनगर दौरे पर धन सिंह रावत
    प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत श्रीनगर पहुंचकर बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करेंगे. शिविर में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों एवं ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजनाओं के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग कर आम-जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा.
    धन सिंह रावत.

  • कर्नल की रोजगार गारंटी यात्रा
    उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार रिटायर्ड कनर्ल अजय कोठियाल नैनीताल से प्रदेश में रोजगार गारंटी यात्रा शुरू करेंगे. यह यात्रा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी. रोजगार गारंटी यात्रा के तहत 300 नुक्कड़ नाटक और सभी विधानसभाओं में रोड शो किए जाएंगे. वो मंदिर, मस्जिद व गुरुद्वारे में दर्शन करेंगे. इसके बाद आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक करेंगे.
    कर्नल अजय कोठियाल.

  • गणेश गोदियाल पीसी
    प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस एक्शन मोड में नजर आ रही है. परिवर्तन यात्रा के प्रथम और द्वितीय चरण संपन्न होने के बाद कांग्रेस तीसरे चरण की यात्रा की तैयारियों में जुट गई है. इन्हीं सब विभिन्न विषयों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी राय रखेंगे.
    गणेश गोदियाल.

  • बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण
    वन मंत्री हरक सिंह रावत आज कोटद्वार में रहेंगे. जहां वे बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
    हरक सिंह रावत.
  • मौसम अपडेट
    उत्तराखंड राज्य में देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं तीव्र बौछार व भारी बारिश की संभावना है. राज्य में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार की आशंका है. पर्वतीय जिलों में बारिश जारी रहेगी.
    बारिश.

  • JEE Advanced 2021 एडमिट कार्ड
    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Advanced 2021) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईटी खड़गपुर द्वारा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए IIT JEE एडमिट कार्ड आज जारी किया जाएगा. साइट पर आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एडमिट कार्ड सुबह 10 बजे उपलब्ध होगा. jeeadv.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम.
  • वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे
    25 सितंबर को फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ है. फार्मास्युटिकल वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय संघों के वैश्विक महासंघ इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने की शुरुआत की थी.
    वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे.

  • आश्विन मास का पहला शनिवार
    शनिवार का दिन शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शुभ और श्रेष्ठ माना गया है. आश्विन मास आरंभ हो चुका है. पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास का ये पहला शनिवार है.
    शनिदेव.

  • कुंवारा पंचमी
    श्राद्ध पक्ष चल रहे हैं. श्राद्ध पक्ष की पंचमी तिथि को अविवाहित मृत परिजनों का श्राद्ध किया जाता है, इसलिए इसे कुंवारा पंचमी कहते हैं.
    कुंवारा पंचमी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details