- SCO की बैठक को पीएम मोदी करेंगे संबोधित
शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation-SCO) के राष्ट्र प्रमुखों की परिषद की 21वीं बैठक ताजिकिस्तान के दुशांबे में होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को वर्चुअली संबोधित करेंगे. पूर्ण सदस्य के रूप में हिस्सा ले रहे भारत के लिए यह चौथा सम्मेलन होगा.
- पीएम मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर बीजेपी पूरे देश में उत्सव के रूप में मनाएगी. पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घरों में दीप प्रज्जवलित किए जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी सेवा समर्पण अभियान शुरू करेगी.
- वैक्सीनेशन रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने की तैयारी में बीजेपी और उसके सहयोगी दल शासित राज्य वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. बीते 27 अगस्त को 1.03 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गयी थी लेकिन आज वैक्सीनेशन का ये रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी है.
- देहरादून में टीकाकरण का महाभियान
उत्तराखंड में भी तेजी से वैक्सीनेशन जारी है. इसी कड़ी में आज देहरादून जिले में कोविड टीकाकरण का महाभियान चलाया जाएगा. इसमें 33 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 200 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें 8 हजार पहली डोज और 25 हजार लोगों को दूसरी डोज लगाई जाएगी.
- प्रधानमंत्री के उपहारों व स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर संस्कृति मंत्रालय पीएम को मिले उपहारों, स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी करने जा रहा है. इनके साथ ही पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरा-ओलंपियन के स्पोर्ट्स गियर व उपकरणों व अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति भी शामिल होगी. ई-नीलामी से होने वाली आय को नमामि गंगे मिशन में दिया जाएगा.
- बेरोजगारी दिवस मनाएगी कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में युवा कांग्रेस की ओर से पकोड़े का स्टॉल लगाकर और बूट पॉलिश करके बेरोजगारी दिवस मनाया जाएगा. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्ण अलुवावरु भी मौजूद रहेंगे. हल्द्वानी के बुध पार्क में भी कांग्रेसी पकौड़े तलेंगे सरकार को आइना दिखाएंगे.
- जीएसटी परिषद की बैठक
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की आज बैठक होगी. इस बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर विचार हो सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं. ये बैठक लखनऊ में होगी.
- परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण
2022 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए आज शाम से हरिद्वार में गंगा आरती के साथ उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा का द्वितीय चरण शुरू होने जा रहा है. 18 सितंबर से कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा हरिद्वार की सभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी.
- स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन
उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों को सुंदर व स्वच्छ बनाए जाने को लेकर पर्यटन विभाग, स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन कर रहा है. आज से प्रदेश भर के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाएगा. यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगा.
- कॉर्बेट में तितलियों की गणना
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज से तितलियों की गणना की जाएगी. तितली त्यार फाउंडेशन हर वर्ष तितलियों की गिनती करवाता है. इस बार 2 अक्टूबर तक तितलियों की गणना की जाएगी.
- सादगी से होगा मातामूर्ति मेला
आज बदरीनाथ धाम में माता मूर्ति मेला सादगी के साथ मनाया जाएगा. इस दौरान बदरीनाथ मंदिर बंद रहेगा. धाम में हर साल भाद्रपद वामन द्वादशी पर यह मेला आयोजित होता है. कल माणा गांव से भगवान बदरीनाथ के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण जी महाराज भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति की तरफ से माणा स्थित मंदिर में आने का न्योता दिया गया, जिसके बाद आज भगवान बदरीविशाल की पवित्र गद्दी और उद्धव जी की डोली रावल के साथ माता मूर्ति मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी. शाम चार बजे डोली वापस आएगी.
- विश्वकर्मा पूजा
हिंदू धर्म में ब्रह्मा के 7वें पुत्र विश्वकर्मा की पूजा का विशेष महत्व है. मान्यता है कि विश्वकर्मा दुनिया के सबसे पहले इंजीनियर हैं. हिन्दू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृष्टि का निर्माणकर्ता और शिल्पकार माना जाता है. पंचांग के अनुसार, पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 17 सितंबर को सुबह 6:07 बजे से लेकर 18 सितंबर शनिवार को दोपहर 3:36 बजे तक है. 17 सितंबर को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक राहुकाल रहेगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - कांग्रेस बेरोजगारी दिवस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिन आज. देहरादून में चलेगा टीकाकरण का महाभियान. बेरोजगारी दिवस मनाएगी कांग्रेस. कांग्रेस निकालेगी दूसरे चरण की परिवर्तन यात्रा. बदरीनाथ धाम में होगा माता मूर्ति मेले का आयोजन. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today