उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

पीएम मोदी करेंगे यूपी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन. सोनिया गांधी से मिलेंगे हरीश रावत, गणेश गोदियाल और प्रीतम सिंह. विधानसभा के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news toady
news toady

By

Published : Sep 14, 2021, 7:00 AM IST

  • यूपी डिफेंस कॉरिडोर का उद्घाटन
    आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश के साथ उत्तर प्रदेश में डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन में प्रदर्शनी और फिल्म के जरिए कॉरिडोर के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी जाएगी.
    पीएम मोदी.

  • महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विवि का शिलान्यास
    इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी दोपहर के समय अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

  • केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक
    आज केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक होगी. यह बैठक राष्ट्रपति भवन के ऑडिटोरियम में होगी.
    केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक.
  • कांग्रेस समिति की पहली बैठक
    कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित कांग्रेस की समिति की पहली बैठक आज दिल्ली में होगी. बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पार्टी द्वारा किए जाने वाले अभियान आंदोलनों पर विचार-विमर्श और रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता पार्टी नेता दिग्विजय सिंह करेंगे. प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहेंगी.
    सोनिया गांधी.
  • सोनिया गांधी से मिलेंगे हरीश-गोदियाल-प्रीतम
    आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने तीनों को दिल्ली बुलाया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी इन नेताओं से मुलाकात करेंगी.
    कांग्रेस के दिग्गज नेता.

  • विधानसभा के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
    चारधाम यात्रा खोले जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इसमें कांग्रेस कमेटी के पूर्व विधायक, विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे.
    कांग्रेस.

  • आज मनाई जाएगी राधा अष्टमी
    आज राधा अष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है. ये जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाई जाती है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाता है.
    राधा अष्टमी.
  • हिंदी दिवस आज
    हर साल हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है. इस दिन ही देवनागरी लिपि में हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया गया था. हिंदी दिवस को मनाने का उद्देश्य हिंदी भाषा की स्थिति और विकास पर मंथन को ध्यान में रखना है. देश में करीब 77 प्रतिशत से भी ज्यादा लोग हिंदी बोलते हैं.
    हिन्दी दिवस.

ABOUT THE AUTHOR

...view details