उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जानिए उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास - आम आदमी पार्टी की घोषणा

टिहरी दौरे पर रहेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी. आम आदमी पार्टी करेगी बड़ी घोषणा. आज होगा आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह. पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी मनोज सरकार का होगा स्वागत. प्रयागराज पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today

By

Published : Sep 11, 2021, 7:01 AM IST

  • प्रयागराज दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज जाएंगे. राष्ट्रपति कोविंद इलाहाबाद हाईकोर्ट, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और राज्य सरकार की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.
  • सरदार धाम भवन का लोकार्पण करेंगे PM
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में स्थित सरदार धाम भवन का लोकार्पण करेंगे और सरदार धाम-द्वितीय चरण के कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि पूजन भी करेंगे. इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे.
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  • टिहरी दौरे पर रहेंगे सीएम
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी भ्रमण पर रहेंगे. जन आशीर्वाद योजना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कई योजनाओं का शिल्यान्यास व लोकार्पण करेंगे.
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.
  • AAP करेगी बड़ी घोषणा
    आम आदमी पार्टी ने आज एक बड़ी और महत्वपूर्ण घोषणा का ऐलान करने जा रही है. आप नेता अजय कोठियाल की मानें तो यह घोषणा उत्तराखंड के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी. हालांकि, आप ने इस घोषणा का खुलासा अभी नहीं किया है.
    आप नेता अजय कोठियाल.

  • IIT रुड़की का दीक्षांत समारोह
    आईआईटी रुड़की का 21वां दीक्षांत समारोह आज वर्चुअल रूप से होगा, जिसमें 1804 डिग्रियां छात्रों को प्रदान की जाएंगी. छात्रों को उपाधि डाक से उनके घर ही भेजी जाएगी. छात्र और आईआईटी प्रबंधन समेत मुख्य अतिथि वर्चुअल दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
    आईआईटी रुड़की.

  • मनोज सरकार का स्वागत
    पैरा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी मनोज सरकार पहुंचेंगे रुद्रपुर, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. सुबह 11.30 बजे शहर में विजय यात्रा और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा.
    खिलाड़ी मनोज सरकार.
  • लघु व्यापारी करेंगे प्रदर्शन
    हरिद्वार में लघु व्यापारी अपनी मांगों को लेकर नगर निगम में धरना प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही मुख्य नगर आयुक्त को धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे.
    व्यापारियों का प्रदर्शन.
  • नंदा देवी महोत्सव की तैयारियां शुरू
    हर साल आयोजित होने वाले नंदा देवी महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आज कदली वृक्ष के निमंत्रण के साथ होगा महोत्सव का शुभारंभ. आज पूजा अर्चना के बाद सभा पदाधिकारियों का एक दल कदली वृक्ष लेने के लिए ज्योलीकोट सड़ियांताल क्षेत्र स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना होगा, जहां से 12 सितंबर को कदली वृक्ष लेकर दल नैनीताल पहुंचेगा.
    नंदा देवी मंदिर.

  • भव्य मेले का आयोजन
    पिथौरागढ़ के मोस्टमानू में भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा. हर साल भादों माह की पंचमी के दिन मोस्टा देवता का ये डोला निकलता है. इस मेले को देखने लोग दूर-दूर से आते हैं.
    मोस्टा देवता.

  • NEET परीक्षा आज
    राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की स्नातकोत्तर परीक्षा आज होगी. इससे पहले, 18 अप्रैल को प्रस्तावित नीट-पीजी परीक्षा को कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था.
    नीट की परीक्षा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details